BIHAR INDIA SAMASTIPUR

वीआईपी पार्टी के  प्रखंड उपाध्यक्ष बने सुहैल अहमद खान।

  1. ब्यूरो रिपोर्ट समस्तीपुर राजनीतिक
समस्तीपुर जिला के रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत आज
 विकासशील इन्सान पार्टी द्वारा आयोजित ” चलो गॉव की ओर ” कार्यक्रम के तहत पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रवेश मंङल के नेतृत्व मे सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमे  सैकड़ों लोग सदस्यता ग्रहण किए वही पार्टी  के प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रवेश मंडल ने विकासशील इन्सान पार्टी के सभी कार्यकता को कहा कि आगमी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसकी तैयारी अभी से एकजुट होकर करना है अधिक से अधिक सदस्य बनना है वही पर विकासशील इन्सान पार्टी के द्वारा सर्वसम्मति से रोसड़ा प्रखंड उपाध्यक्ष पद पर सुहैल अहमद खान को नियुक्त किया गया ।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष रजनीकांत सिंह, रोसङा प्रखंड अध्यक्ष जुनैन अहमद खान, चॉद खान, नितिश कुमार उमर खान,, राजा खान, समर खान ,रीता देवी मो अमन खान ,मो नजीरूल हसन खान सहित कई लोग उपस्थित थे।

 2,922 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *