ब्यूरो रिपोर्ट :
बलवंत कुमार चौधरी (बेगूसराय) :
बेगूसराय : कोरोना वायरस एक दूसरे एक से दूसरे व्यक्ति में प्रवेश कर द्रूत गति से समूचे विश्व में कहर मचा रहा है। गांव देहात तक इसकी घुसपैठ हो चुकी है। तमाम तरह के आयोजन यथा खेल सिनेमा आदि बंद कर दिए गए हैं। लेकिन कुछ नेता गण क्षणिक लाभ हेतु इस सलाह को ठेंगा दिखा रहे हैं। यह तस्वीर छौड़ाही प्रखंड के अमारी गांवों में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का है। जिसमें हाथ नहीं मिलाने, एक दूसरे के नजदीक नहीं जाने, 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठी नहीं करने आदि तमाम आदेश निर्देश सलाह को ताक पर रखकर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा कर हाथ में मिला रहे हैं। जबकि यह नेता गन दिल्ली लखनऊ पटना का लगातार भ्रमण कर रहे हैं। इन्हें दूसरों के जान की फिक्र ही नहीं है।
2,453 total views, 3 views today