समस्तीपुर जिला के बिथान थाना अंतर्गत सनोखर गाँव के समीप बाईपास सड़क के निकट मकई के खेत से एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया। उक्त व्यक्ति की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
हत्या की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सहरियार अख्तर घटना स्थल पर पहुंचे।
रोसड़ा डीएसपी सहरियार अख्तर के नेतृत्व में हसनपुर थाना, सिंघिया थाना ,बिथान थाना एवं अलौली थाना की पुलिस के साथ काफी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँची
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोसड़ा डीएसपी सहरियार अख़्तर द्वारा
काफी मस्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों को शांत कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।
मामले की छानबीन की जा रही है।मृतक की पहचान अलौली थाना क्षेत्र के ज्वालापुर निवासी मेघौना पंचायत के पूर्व सरपंच विश्वमोहन सिंह के पुत्र बिनोद पटेल के रूप में की गई।
ऐसी चर्चा है मृतक शनिवार की संध्या अपने बहन से मिलने जगमोहरा आया था। मुलाकात के बाद वापस ज्वालापुर के लिए प्रस्थान कर गया। लेकिन रास्ते में ही अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली सर के पीछे लगी है जो बाएँ आँख होकर निकल गई। घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है।साथ ही घटना स्थल से रिलेक्सओ कम्पनी की लाल रंग की तीन जोड़ा हवाई जप्पाल भी वरामद हुई है।
* डीएसपी सहरियार अख्तर ने बताया घटना की जांच पड़ताल की जा रही है दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।मौके पर बिथान थानाध्यक्ष संतोष कुमार,हसनपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौडी़, सिंधिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार,एएसआई राजेश कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।
बलवंत कुमार चौधरी (बेगूसराय) (बेगूसराय) : पक्की सड़क का मतलब चमाचम दौड़ते वाहनों से गुलजार सड़क तो आप भूल कर रहे हैं। आप छौड़ाही प्रखंड में हैं। यहां पक्की सड़कों का मतलब है हजारों गड्ढा वाली खतरनाक सड़कें। सड़क पर कहां कब आपका हाथ पैर मुंह टूट फूट सकता है , इसकी कोई गारंटी नहीं […]
ब्यूरो रिपोर्ट / समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अपराधियों को धर दबोचा। रोसड़ा थाना क्षेत्र में ७ मार्च २०२० के लालपुर चौक रामनगर भटोतर के सुनसान सड़क पर दरभंगा के मसाला कारोबारी जीवछ प्रसाद चौधरी से अपराधी द्वारा पिस्तौल एवं […]
संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट। रोसड़ा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 को किया सेनीटाइज । कोरोना महामारी तीव्र गति से अपना पांव पसार रहा है । खुद की सावधानी के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोगों को भी इस महामारी से बचाने वाले हीं सच्चे समाजसेवी होते हैं । समाज सेवा सर्वप्रथम के सूत्र वाक्य […]