रिपोर्ट संजय कुमार सिंह।
समस्तीपुर(बिहार ) शहर में कॉमर्स की पढ़ाई के लिए सुविख्यात कोचिंग संस्थान मिशन कॉमर्स ने इस बार 12th बोर्ड परीक्षा में पिछले सालों की भांति इस बार भी ऐतिहासिक रिजल्ट दिया है। संस्थान के शिक्षक चंदन मिश्रा ने बताया कि यहाँ से प्रीती कुमारी ने सबसे ज्यादा 431 अंक प्राप्त कर जिले की मान बढाई है। वहीं अभिनीत आनंद ने 429, विशाल कुमार ने 407 और अभिषेक कुमार ने 401 अंक प्राप्त किए। लगभग 30 से ज्यादा छात्रो को 350 से अधिक नंबर प्राप्त किए। एक बार फिर से संस्थान ने अपने मिशन 425 प्लस को सफलता पुर्वक प्राप्त किया। शिक्षक चंदन मिश्रा ने बताया कि बेहतर गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई के कारण ही हम केवल बेहतर रिजल्ट दे पाते हैं। सेवा का मौका देने के लिए चंदन मिश्रा ने जिलेवासियों और शहरवासियों का आभार व्यक्त किया ।
2,970 total views, 3 views today