अररिया शहर के एडीबी चौक पर हुए पैट्रोल पंप कर्मी के गोली मारने की गुत्थी सुलझ गई गई। पम्पकर्मी की हत्या के पीछे दस दस का सिक्का नही लेना बताया जा रहा है। जिसके बाद अपराधियो ने गोली मारकर पेट्रोल पम्प के स्टाफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना अररिया शहर के एडीबी चौक पेट्रोल पंप की है। जहाँ शुक्रवार की देर रात तीन अपराधियों द्वारा पेट्रोल लेने के क्रम में दस दस का सिक्का पम्प के नॉजल मेन को दे रहा था जिसे वे लेने से इंकार कर कागज के रुपये की मॉग की। इसी बात पर पेट्रोल लेने के बाद मोटरसाइकिल पर बैठे तीन अपराधियों से एक पीछे वाले ने नॉजल मेन को गोली मार चलते बना जिससे नॉजल मेन की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार एवं नगर थानाध्यक्ष किंग कुंदन सदलबल उक्त जगह पहुंच शब को अपने कब्जे में लेकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जिसके आधार पर जिला छापेमारी शुरू कर दी थी। जिसमें पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्र में छापेमारी कर तीनो अपराधी सहित पूछताछ के लिये अन्य चार लोगों को हिरासत में लेकर फारबिसगंज थाने लाई है।
रिपोर्ट- संजय कुमार सिंह। विभूतिपुर(समस्तीपुर) कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिए प्रखंड के चोरा टभका पंचायत की मुखिया श्रीमती सुलेखा कुमारी के द्वारा पंचायत में जाकर लोगों के बीच साबुन वितरण किया। साथ ही लोगों से अपील किया कि वह अनावश्यक घर से ना निकले। सामाजिक दूरी का पालन करें। सरकार द्वारा लागू […]
समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत बाड़ी पंचायत के राजमणि गांव में लगी गेहूं की फसल में आग लगने से फसल जलकर राख हो गया बताया जा रहा है लगभग ३ किलोमीटर की क्षेत्रफल में आग लगने से गेहूं की फसल जली है। क्षेत्र के लोगों द्वारा आग पर किसी तरह से काबू पाया। हालांकि आग […]
साइंस के युग में आज ही लोग अंधविश्वास की तरफ मेंजाते दिख रहे हैं अंधविश्वास एक तसल्ली है फिर भी लोग उस अंधविश्वास की तरफ तेजी से दौड़ते हैं इतने बड़े-बड़े साइंस मेडिसिन एवं नए-नए टेक्नोलॉजी के प्रति लगे हुए हैं फिर भी लोग अंधविश्वास को लेकर ठगने एवं ठगाने पर उतारू है। समस्तीपुर जिला […]