Apradhi Araria BIHAR INDIA NEWS Police

अररिया पुलिस ने 12 घंटे मे ही हत्या की गुत्थियां को  सुलझा लिए।

ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
अररिया शहर के एडीबी चौक पर हुए पैट्रोल पंप कर्मी के गोली मारने की गुत्थी सुलझ गई गई। पम्पकर्मी की हत्या के पीछे दस दस का सिक्का नही लेना बताया जा रहा है। जिसके बाद अपराधियो ने गोली मारकर पेट्रोल पम्प के स्टाफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना अररिया शहर के एडीबी चौक पेट्रोल पंप की है। जहाँ शुक्रवार की देर रात तीन अपराधियों द्वारा पेट्रोल लेने के क्रम में दस दस का सिक्का पम्प के नॉजल मेन को दे रहा था जिसे वे लेने से इंकार कर कागज के रुपये की मॉग की। इसी बात पर पेट्रोल लेने के बाद मोटरसाइकिल पर बैठे तीन अपराधियों से एक पीछे वाले ने नॉजल मेन को गोली मार चलते बना जिससे नॉजल मेन की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार  एवं  नगर थानाध्यक्ष किंग कुंदन सदलबल उक्त जगह पहुंच शब को अपने कब्जे में लेकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जिसके आधार पर जिला छापेमारी शुरू कर दी थी। जिसमें पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्र में छापेमारी कर तीनो अपराधी सहित पूछताछ के लिये अन्य चार लोगों को हिरासत में लेकर फारबिसगंज थाने लाई है।

 2,833 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *