समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर प्रखंड के अंतर्गत परसा पंचायत के सरहिला चौक के रन्ना मोर के समीप पोखरी के महार पर प्रत्येक रविवार को हाट लगाया जाता है।
हाट पर सबसे ज्यादा फल विक्रेता सब्जी विक्रेता एवं अन्य समान बेचने वाले की दुकानें सजती है ।
सरकार द्वारा लॉक डाउन करने के बावजूद भी हाट मालिक द्वारा नियम कानून को धज्जियां उड़ा रहे हैं बरहाल हाट पर आए लोगों द्वारा भी सोशल डिस्टेंस की कोई कदर नहीं की जा रही हैं।
स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को इसकी सूचना दी गई सूचना मिलते ही शिवाजीनगर ओपी के थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ हाट पर पहुँचे।
प्रशासन को देखते ही सभी हाट पर बैठे दुकानदार एवं खरीदारी करने आए पब्लिक में हड़कंप मच गई।
प्रशासन को देखते हैं लोग इधर-उधर भागने लगा । हालांकि प्रशासन द्वारा लोगों को समझाया बुझाया गया की लॉक डाउन को समझे और सुरक्षित रहें
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया/फारबिसगंज फारबिसगंज प्रखंड के रमै पंचायत अंतर्गत नवयुवक संगठन द्वारा सेनिटाईजर छिड़काव का कार्य पुरे किये जिसमें मुख्य रूप से मार्गदर्शक मंडल के बड़े भैया सर्वेश झा जी,अध्यक्ष नीरज झा , सचिव विक्रमादित्य, सदस्य के रूप में विक्रम ठाकुर,सौरभ झा ,परशांत झा , आकाश झा,बिकेश झा, अजय झा , वार्ड […]
एम नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट ! समस्तीपुर। जिले के मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के शेखोपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 निवासी बद्री पंडित का पुत्र उमेश पंडित आगरा में रहकर काम कर अपने घर जैसे ही पहुंचा की गांव के लोग कोरोना महामारी बीमारी को लेकर विरोध करने लगे और उसे अपने घर में नही […]
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। यूथ फॉर फारबिसगंज के अध्यक्ष विशाल गोलछा के नेतृत्व में जरूरतमंद परिवारों के बीच सुखा राशन का वितरण किया गया विशाल ने बताया की इस महामारी के कारण सरकार द्वारा लॉक डाउन लगाया गया है ऐसे गरीब परिवारों जो कि रोज काम कर अपना घर चलते है वैसे परिवारों को चिन्हित […]