सहियर बुर्ज़ के कालामंजर शिव मंदिर में स्थापित बसहा को दूध पीने की बात प्रकाश में आई है।
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र सहियार बुर्ज कालामंजर गांव स्थित शिव मंदिर में स्थापित प्रतिमा भगवान शिव एवं बसहा को दूध पीने की बात पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई।
देखते ही देखते दोनों मंदिर की ओर लोगों की भीड़ हाथ में दूध लिए दौड़ रहे थे। भक्तों की भीड़ जुटने लगी।
इसी बीच किसी ने स्थानीय रोसड़ा थाना प्रसाशन को सूचना दी, सूचना पर पुलिस प्रसाशन दल- बल के साथ पहुँचीं।
बताते चले कि रोसड़ा थाना के एसआई अशोक सिंह,
कृषि समन्वयक फणीश कुमार भी सहीयारबुर्ज मंदिर पर पहुंचे । लोगों की भीड़ को देखते हुए अंधविश्वास में न पड़ने की बात समझाने लगे।उन्होंने साईफन सिस्टम से दूध चम्मच से बह जाने की बात बताते हुए कहा और एक्टिविटी करके भी दिखाया।
पूर्व में इसी तरह गणेश जी को भी दूध पीने की अंधविश्वास फैला था।
कोरोना महामारी के इस घोर संकट के घड़ी में शोशल डिस्टेंस को ले अविलम्ब एसआई अशोक सिंह अपने दल बल के साथ भीड़ को मंदिर परिसर से खाली करवाएं ।
लोगों को अपने अपने घर जाने की सलाह दी । साथ ही मंदिर परिसर में घुसकर फैलाई गई अफवाह पर ध्यान न देने को कहा।
उन्होंने बताया कि यह गलत अफवाह किसी के द्वारा फैलाई गई है। ऐसा कुछ भी नहीं है, फिलहाल दोनो मंदिर में ताला लटका दी गई है और भीड़ को खाली करवाया गया।
सरकार एवं प्रशासन द्वारा लोगों से बार-बार अपील की जा रही थी कि झूठी अफवाह ना फैलाएं बावजूद लोग भी गलत अफवाह फैलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
झूठी अफवाह से बचे एवं झूठी अफवाह फैलाने वाले पर प्रशासनिक कार्रवाई हो सकती है इन विवादों से बचें।
बलवंत कुमार चौधरी (बेगूसराय) (बेगूसराय) : यह प्रमाणित है कि महामारी का रुप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का एकमात्र विकल्प लोगों को अपने घरों में रहना है। प्रशासन ने लोगों के सामाजिक व सार्वजनिक संपर्क को बंद करने हेतु लॉकडाउन का आदेश जारी कर लोगों को अपने घर में ही […]
ब्यूरो रिपोर्ट : बलवंत कुमार चौधरी (बेगूसराय) सुनसान छौड़ाही शहर की फोटो ( बेगूसराय ) : कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को सुबह 7:00 बजे से लगे जनता कर्फ्यू का बेगूसराय जिले में व्यापक असर देखा जा रहा है। रविवार को सुबह 7:00 बजते हीं […]
अररिया से ज्ञान मिश्रा अररिया /फारबिसगंज- एक तरफ पूरा देश एक महामारी से गुजर रहा है और सरकारें अपने स्तर पर बढ़ चढ़कर जनता की सेवा के लिए कार्य कर रही है वहीँ दूसरी ओर आज हर एक भारतीय को अपने भारतीय होने पर गर्व महसूस हो रहा है। इसी कड़ी में जहाँ एक ओर […]