सहियर बुर्ज़ के कालामंजर शिव मंदिर में स्थापित बसहा को दूध पीने की बात प्रकाश में आई है।
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र सहियार बुर्ज कालामंजर गांव स्थित शिव मंदिर में स्थापित प्रतिमा भगवान शिव एवं बसहा को दूध पीने की बात पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई।
देखते ही देखते दोनों मंदिर की ओर लोगों की भीड़ हाथ में दूध लिए दौड़ रहे थे। भक्तों की भीड़ जुटने लगी।
इसी बीच किसी ने स्थानीय रोसड़ा थाना प्रसाशन को सूचना दी, सूचना पर पुलिस प्रसाशन दल- बल के साथ पहुँचीं।
बताते चले कि रोसड़ा थाना के एसआई अशोक सिंह,
कृषि समन्वयक फणीश कुमार भी सहीयारबुर्ज मंदिर पर पहुंचे । लोगों की भीड़ को देखते हुए अंधविश्वास में न पड़ने की बात समझाने लगे।उन्होंने साईफन सिस्टम से दूध चम्मच से बह जाने की बात बताते हुए कहा और एक्टिविटी करके भी दिखाया।
पूर्व में इसी तरह गणेश जी को भी दूध पीने की अंधविश्वास फैला था।
कोरोना महामारी के इस घोर संकट के घड़ी में शोशल डिस्टेंस को ले अविलम्ब एसआई अशोक सिंह अपने दल बल के साथ भीड़ को मंदिर परिसर से खाली करवाएं ।
लोगों को अपने अपने घर जाने की सलाह दी । साथ ही मंदिर परिसर में घुसकर फैलाई गई अफवाह पर ध्यान न देने को कहा।
उन्होंने बताया कि यह गलत अफवाह किसी के द्वारा फैलाई गई है। ऐसा कुछ भी नहीं है, फिलहाल दोनो मंदिर में ताला लटका दी गई है और भीड़ को खाली करवाया गया।
सरकार एवं प्रशासन द्वारा लोगों से बार-बार अपील की जा रही थी कि झूठी अफवाह ना फैलाएं बावजूद लोग भी गलत अफवाह फैलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
झूठी अफवाह से बचे एवं झूठी अफवाह फैलाने वाले पर प्रशासनिक कार्रवाई हो सकती है इन विवादों से बचें।
पुनीत कुमार की रिपोर्ट नोवल कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व मैं उथल पुथल चल रहा है हर लोग इस संकट की घड़ी में सहमे हुए हैं वहींं सरकार द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन लागू कर दिया गया है। इस लॉक डाउन में आम तौर पर रोज मेहनत मजदूरी […]
पुनीत कुमार की रिपोर्ट। अन्य राज्य से आये लोगो की फोटो। समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत परसा पूरब गांव में मुंबई, दिल्ली, एवं कोलकाता से आए लोगों को लेकर गांव में हड़कंप मच गया था लोगों का कहना था अन्य राज्य से आए हुए लोगों में कोरोना वायरस हो सकता है जिसे लेकर ग्रामीणों […]
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया /फारबिसगंज-आज सातवें दिन भी श्रीराम सेना द्वारा चलाया जा रहा राहत कार्यक्रम जारी है। सभी कार्यकर्ता खाना पैक करने में व्यस्त थे। पूड़ी सब्जी अचार पैक करने के बाद श्रीराम सेना के कार्यकर्ता खाना और पानी लेकर पोस्टऑफिस चौक, सुभाष चौक, जुम्मन चौक, कॉलेज चौक, गोढियारे चौक, मियाँ […]