Site icon Sabki Khabar

लॉक डाउन नियमों को कर रहा था उल्लंघन, प्रशासन को पहुंचते ही पब्लिक होने लगे फरार।

 पुनीत कुमार की रिपोर्ट

समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर प्रखंड के अंतर्गत परसा पंचायत के सरहिला चौक के रन्ना मोर के समीप पोखरी  के महार पर  प्रत्येक रविवार को हाट लगाया जाता है।

हाट पर सबसे ज्यादा फल विक्रेता सब्जी विक्रेता एवं अन्य समान बेचने वाले की दुकानें सजती है ।
  सरकार द्वारा लॉक डाउन करने के बावजूद भी हाट  मालिक द्वारा नियम  कानून को धज्जियां उड़ा रहे हैं बरहाल हाट पर आए लोगों द्वारा भी सोशल डिस्टेंस की कोई कदर नहीं की जा रही हैं।
 स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को इसकी सूचना दी गई सूचना मिलते ही शिवाजीनगर ओपी के थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ हाट पर पहुँचे।
 प्रशासन को देखते ही सभी हाट पर बैठे दुकानदार एवं खरीदारी करने आए पब्लिक में हड़कंप मच गई।
 प्रशासन को देखते हैं लोग इधर-उधर भागने लगा । हालांकि प्रशासन द्वारा लोगों को समझाया बुझाया गया की लॉक डाउन को समझे  और सुरक्षित रहें

Exit mobile version