समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर प्रखण्ड अंतर्गत परसा पंचायत के मुखिया श्रीमती दीपा कुमारी के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरशाम मे विद्यालय के 4 कमरा को सफाई करवा कर आइसोलेशन कोरिन्टेन वार्ड बनाया गया जिसमें 28 बेड लगाया गया है।
पंचायत के मुखिया श्रीमती दीपा कुमारी से मिली जानकारी के अनुसार
दिल्ली, मुम्बई ,कोलकाता, एवं अन्य राज्य से आए हुए सभी संदिग्ध व्यक्ति को रखा गया है।
उन्होंने ये बताई की
उन सभी के लिए सेनेटाइजर
साबुन मास्क की व्यवस्था की गई है।
साथ ही भोजन का व्यवस्था किया गया है सभी व्यक्ति को चल रहे कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के बारे में भी बताया गया है साथ ही सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखने की भी बात कही गई है।
बलवंत चौधरी (बेगूसराय) बेगूसराय जिले से पुलिस द्वारा एक आम आदमी पर क्रूरता की कहानी सामने आ रही है। जिले के चेरियाबरियारपुर थाना की पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही है। डंडे के बल पर कानून का पालन करवाने में एक युवक की आँख ही फोड़ डाली। अब युवक को पूरी जिंदगी […]
अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया/फारबिसगंज- फारबिसगंज 25 अप्रैल 2020.कोरोना महामारी को लेकर एक ओर जहाँ पूरे देश मे लॉक डाऊन का पालन शख्ती से किया जा रहा है,वहीं दूसरी ओर बिहार के अररिया जिला सहित फारबिसगंज में कभी बैंक तो कभी राशन की दुकानों में इसकी खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। हालांकि […]
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया /फारबिसगंज- वैश्विक महामारी एवं लाकडाउन मे भी प्रतिदिन पेपर सुबह चार बजे उठ कर कड़ाके की ठंड हो या तपती धूप हर घर मे में पेपर हॉकरों के द्वारा न्यूज़ पहुचाने का कार्य करते है इस लोकडाउन में उनके घर के चूल्हा जले इसलिए पेपर हॉकरों राहत साम्रगी वितरित कर […]