Baheri BIHAR Darbhanga Health INDIA NEWS

समाजिक कार्यकर्ता द्वारा क्षेत्र में किया गया सेंटीराइज।

चंदन मिश्रा के सुधांशू कुमार की रिपोर्ट।

दरभंगा जिला के बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत
बहेड़ी पश्चिम के सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से कोरोना वायरस को देखते हुए क्षेत्र में सेंटीराइज किया गया साथ ही क्षेत्र के लोगों से अपील किया गया कि सरकार की इस लॉक डाउन को सफल बनाने में सहियोग करे। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें घर से बाहर निकलते वक्त चेहरा को ढके साथ ही बाहर से आने वाले लोगों के बारे में प्रशासन को सूचना दे।
इस मुहिम में सामाजिक कार्यकर्ता

अमित कुमार भगत , श्री दिनेश महतो रेखा कुमारी , श्री बैद्यनाथ यादव पंचायत समिति सदस्य पप्पू कुमार यादव, सुमित भगत, जय शंकर साहु,पवन कुमार साहू,संतोष मुखिया, प्रेम मुखिया, निर्मल राय, सत्रुधन साफी, शंभु पासवान, राधे श्याम साहू ,राम बाबु साहु, राम बाबु मुखिया ,अवधेश पोद्दार, शंकर पोद्दार, उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *