अररिया /फारबिसगंज- अग्रवाल महासभा फारबिसगंज द्वारा फारबिसगंज थाना को कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये बासठ हजार रूपये के समान उपलब्ध कराया ।
अररिया पुलिस अधीक्षक धुरत शावली से आदेश प्राप्त होने के बाद अग्रवाल महासभा फारबिसगंज ने स्वच्छता के समान उपलब्ध कराते हुए हैण्ड बांस, डिटर्जेंट पाउडर, बाथसाप, मास्क, ब्रस- पेस्ट आदि मुहैया कराया मोके पर अग्रवाल महिला मंच के वर्तमान अध्यक्ष कामिनी गोयल, ने बताया कि इस महामारी से निपटने के लिये स्वच्छता के साथ सुरक्षा भी जरूरी है ।
अग्रवाल महासभा के जिला अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल, अजातशत्रु अग्रवाल,राज प्रकाश अग्रवाल सहित उद्योगपति शंभू गोयल आदि अग्रवाल महासभा के सदस्य फारबिसगंज थाना परिसर मे डी एस पी मनोज कुमार अग्रवाल महासभा फारबिसगंज द्वारा उपलब्ध समान मुहैया कराने के लिये आभार जताया ।
वहीं पुलिस कप्तान अररिया धुरत शावली ने दूरभाष पर खुशी जाहिर करते आभार जताया
जय चंद्र कुमार / खगरिया की रिपोर्ट। खगरिया :- जिले में अप्रैल माह में एक सप्ताह के अंदर दो बार तेज आंधी, बारिश एवं ओलावृष्टि मक्का, सूर्यमुखी सहित आम एवं लीची की फसलें बर्बाद हो गई हैं। मौसम की बेरुखी ने किसानों की एक तरह से कमर तोड़ दी है। किसान अपने खेत मे […]
बलवंत चौधरी बेगूसराय जिले के तेघरा अनुमंडल से विगत 6 अप्रैल को एक जगह के एक साथ 11 धर्म प्रचार करने वाले जमातीओं को शक के आधार पर वहीं के एक मदरसे में रखा गया था। अब उन जातियों में से चार जमाती की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जत्थे मे शामिल एक […]
अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया /फारबिसगंज- वैश्विक महामारी कोरोना के लेकर जारी लॉकडाउन में इमरजेंसी सेवा के जरिए अररिया पहुंचते माननीय सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह पहुँचते ही सदर अस्पताल के सिबिल सर्जन को,दस हजार मास्क, 20 प्रति थर्मल स्कैनर जांच करने के लिए, 100 प्रति पीपीई किट स्वस्थ कर्मी एवं सफाई […]