Araria BIHAR INDIA NEWS

नगर पार्षद दीपा आनंद ने अपने वार्ड मे राहत सामग्री वितरित किया

ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।

 

अररिया नगर परिषद अररिया के वार्ड नं.09 की नगर पार्षद दीपा आनन्द ने अपने आवास पर शिवपुरी के 50 असहाय ठेला, रिक्शा चालक, चाय- पान दुकानदार,विधवा तथा राशन कार्ड विहीन गरीब परिवार को राशन का राहत पैकेट का वितरण किया। उन्होंने ऐसे लोगों को एक एक करके अपने आवास पर बुलाकर उनके हाथों को सैनेटाइज करवाया तथा उनसे अपील की कि वे लोग लॉक डाउन का सही तरीके से पालन करें। सरकार व प्रशासन के निर्देशों को माने। बेवजह का घरों से बाहर न निकले और ना ही किसी से मिले या मिलने जाये । उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में जिलापदाधिकरी से मांग की गयी थी कि गरीब राशन कार्ड विहीन परिवार को चिन्हित कर उसे भी मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाय तथा उन्हें भी आर्थिक लाभ दिया जाय। इस वार्ड को पूर्णतया सेनेटाइज करवाया जा चुका है, सफाईकर्मी द्वारा नियत समय पर साफ सफाई का भी कार्य चल रहा है। इससे पहले कल भी मेरे एवं वार्ड के कुछ लोगों के सहयोग से भूदान टोला में 80 राहत पैकेट का वितरण करवाया गया था। अब इसी क्रम में गोढ़ी टोला में भी इस पैकेट का वितरण कल करवाया जायेगा। मैंने निश्चय किया है कि इस संकट कि घड़ी में वार्ड के हर असहाय गरीब व्यक्ति का हरसंभव मदद करूंगी।

 2,918 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *