Baheri BIHAR Darbhanga INDIA Nakabandi NEWS Police

दरभंगा जिला के बहेड़ी को किया गया सील।

 

सुधांशु कुमार सिंह की रिपोर्ट।

दरभंगा जिला के बहेड़ी  थाना  अंतर्गत  कुमिया चौक के निकट प्रशासन के द्वारा

बैरियर लगाकर पूर्ण रूप में नाकाबंदी कर दिया है।
ताकि एक जिला से दूसरे जिला में प्रवेश ना कर सके।
कोरोना वायरस से देश मे हाहाकार मचा हुआ है। इस विकट परिस्थितियों समस्त देशवासियों को एक जुट हो कर एकता  का परिचय देना होगा।
दरभंगा प्रशासन द्वारा बार बार लोगो को समझया जा  रहा है  की घर से बाहर ना निकले  प्रशासन को लॉक डाउन को सफल बनाने में सहियोग करे।
दरभंगा पुलिस प्रशासन  निष्ठा पूर्ण ड्यूटी करते  नजर आए। साथ ही पुलिस मित्र भी लॉक डाउन को लेकर लोगो को जागरूक करते दिखे।।

 3,226 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *