ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
अररिया /फारबिसगंज- फारबिसगंज प्रखंड के रमै पंचायत अंतर्गत नवयुवक संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा सेनिटाईजर छिड़काव का कार्य पुरा किया गया जिसमें मुख्य रूप से मार्गदर्शक मंडल के बड़े भैया सर्वेश झा,अध्यक्ष नीरज झा , सचिव विक्रमादित्य, सदस्य के रूप में विक्रम ठाकुर,सौरभ झा,परशांत झा आकाश झा,बिकेश झा, अजय झा,वार्ड सदस्य संतोष राम मुख्य रूप से उपस्थित होकर खुद अपने अपने वार्ड में छिड़काव का कार्य का निर्वहन किया, वही सचिव विक्रमादित्य ने कहा हमलोग अपने गाँव रमै के हर वार्ड में सेनेटाइजर का छिड़काव करेंगे ताकि यह कोरोना महामारी से समस्त ग्रामवासियों का बचाव किया जा सकेगा।समस्त गाँव वासी इस पर खुश होकर धन्यवाद ज्ञापन किया ।।
2,790 total views, 2 views today