इस अवसर पर डॉक्टर एस कुमार, छौड़ाही नवनिर्माण मंच के संयोजक अंजन कुमार एवं अभयनंदन ने प्रति कर्मयोगी पांच पांच किलो चावल, आटा, आलू के साथ सरसों तेल, चीनी, सूजी, बिस्कुट आदि सामाग्री वितरित किया। इसके अलावा सभी कर्मयोगी को नगद रुपये से भी मदद की गई।
कर्मयोगी अरविंद कुमार महतो, सुरेंद्र सिंह, पूजेश यादव, मनीष सिंह, रामनंदन यादव, दिनेश जी आदि कर्मयोगी सामान पाकर खुश थे। कहा मास्क, सेनेटाइजर आदि भी दिया गया है। अब दोगुने जोश से अखबार वितरण करेंगे।
2,353 total views, 6 views today