Begusarai BIHAR INDIA lockdown NEWS Rahat

कर्मयोगियों के बीच राशन सामग्री का वितरण।

बलवंत चौधरी (बेगूसराय)
 (बेगूसराय) : छौड़ाही एवं गढ़पुरा प्रखंड में समाचार पत्र वितरण कर जीविकोपार्जन करने वाले कर्मयोगियों के बीच प्रसिद्ध चिकित्सक सह युवा शक्ति के प्रदेश सचिव डॉक्टर  एस कुमार ने रविवार को छौड़ाही में राशन सामग्री के साथ सभी कर्म योगियों को नगद रुपए से भी मदद की।

इस अवसर पर डॉक्टर एस कुमार, छौड़ाही नवनिर्माण मंच के संयोजक अंजन कुमार एवं अभयनंदन ने प्रति कर्मयोगी पांच पांच किलो चावल, आटा, आलू के साथ सरसों तेल, चीनी, सूजी, बिस्कुट आदि सामाग्री वितरित किया। इसके अलावा सभी कर्मयोगी को नगद रुपये से भी मदद की गई।

कर्मयोगी अरविंद कुमार महतो, सुरेंद्र सिंह, पूजेश यादव, मनीष सिंह, रामनंदन यादव, दिनेश जी आदि कर्मयोगी सामान पाकर खुश थे। कहा मास्क, सेनेटाइजर आदि भी दिया गया है। अब दोगुने जोश से अखबार वितरण करेंगे।

 

 2,727 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *