भारतीय फिल्म जगत में कुछ कलाकार को काफी मुश्किल दौर से गुजारना पड़ता है तो कुछ कलाकार को आसानी से अपनी मुकाम मिल जाती है।
ऐसे ही एक कलाकार अपनी जिंदगी में काफी कुछ झेलने के बाद लोगों के दिल पर राज करने वाले कलाकार इन दिनों हर लोगों की जुबान पर ही नही बल्कि बच्चे के दिल में भी जगह बना लिए है। हालांकि ये कलाकार बिहार के पटना के रहने वाले हैं। कई भारतीय सिनेमा में भी काम कर चूके है। आज वह भारतीय हिंदी टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है में काम कर रहे हैं।। उस सीरियल में उनका भूमिका अनोखे लाल सक्सेना के नाम से जाने जाते हैं।
इनकी डायलॉग जैसे आई लाइक इट, लोगों से पीटना ,उस सीरियल में कहते हैं भैया आप और पीटो मुझे बड़ी मजा आता है, साथ ही करंट का झटका खाना इन्हीं डायलॉग से आज हर घर में हर बच्चे के एवं लोगों के दिल पर राज करने वाला सानंद वर्मा काफी पॉपुलर हो गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि सानंद वर्मा बचपन से ही एक्टिंग कर रहे थे और उन्हें सिनेमा में काम करने की जिज्ञासा थी।
आज एक बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ कॉमेडियन भी हैं। भाभी जी घर पर हैं सीरियल एंड टीवी पर दिखाई जाती है जो कि आज टीआरपी के मामला में औरों सीरियल से काफी आगे चल रही है। भाभी जी घर पर हैं सीरियल में सभी एक्टर अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल पर राज कर रहा है।
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया/फारबिसगंज- आज पाँचवें दिन भी श्रीराम सेना द्वारा चलाया जा रहा राहत कार्यक्रम जारी है, और लोग श्रीराम सेना के अध्यक्ष प्रदीप देव और कार्यकर्ताओं के तारीफ में कसीदें पढ़ रहे हैं, उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं। सीता रसोई की रौनक आज भी बरकरार थी। सभी कार्यकर्ता तन्मयता से खाना पैक […]
अमित कुमार की रिपोर्ट। शाहपुर पटोरी अनुमण्डल क्षेत्र के जीएम. आर. डी. कॉलेज मोहनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने शहर के विभिन्न स्थानों पर मास्क बनाकर बांटते हुये लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर उनसे घर में रहने का अनुरोध किया। सर्वप्रथम एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ लक्ष्मण यादव के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने […]
बलवंत चौधरी (बेगूसराय) (बेगूसराय) : देश के विभिन्न प्रांतों में काम की तलाश में गए उत्तर भारत के गरीब मजदूर परिवार लॉकडाउन के कारण फस गए हैं। प्रधानमंत्री के आह्वान पर ये लोग जो जहां है वहीं रह रहे हैं। कोरोना महामारी से बचने एवं अन्य लोगों को बचाने हेतु लोग लॉक डाउन का स्वेच्छा […]