भारतीय फिल्म जगत में कुछ कलाकार को काफी मुश्किल दौर से गुजारना पड़ता है तो कुछ कलाकार को आसानी से अपनी मुकाम मिल जाती है।
ऐसे ही एक कलाकार अपनी जिंदगी में काफी कुछ झेलने के बाद लोगों के दिल पर राज करने वाले कलाकार इन दिनों हर लोगों की जुबान पर ही नही बल्कि बच्चे के दिल में भी जगह बना लिए है। हालांकि ये कलाकार बिहार के पटना के रहने वाले हैं। कई भारतीय सिनेमा में भी काम कर चूके है। आज वह भारतीय हिंदी टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है में काम कर रहे हैं।। उस सीरियल में उनका भूमिका अनोखे लाल सक्सेना के नाम से जाने जाते हैं।
इनकी डायलॉग जैसे आई लाइक इट, लोगों से पीटना ,उस सीरियल में कहते हैं भैया आप और पीटो मुझे बड़ी मजा आता है, साथ ही करंट का झटका खाना इन्हीं डायलॉग से आज हर घर में हर बच्चे के एवं लोगों के दिल पर राज करने वाला सानंद वर्मा काफी पॉपुलर हो गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि सानंद वर्मा बचपन से ही एक्टिंग कर रहे थे और उन्हें सिनेमा में काम करने की जिज्ञासा थी।
आज एक बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ कॉमेडियन भी हैं। भाभी जी घर पर हैं सीरियल एंड टीवी पर दिखाई जाती है जो कि आज टीआरपी के मामला में औरों सीरियल से काफी आगे चल रही है। भाभी जी घर पर हैं सीरियल में सभी एक्टर अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल पर राज कर रहा है।
बलवंत कुमार चौधरी (बेगूसराय) : : छौड़ाही प्रखंड के अमारी पंचायत के पतला गांव में गुरुवार की संध्या एक किसान के मवेशी घर में आग लग जाने से डेढ़ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई । आग के चपेटे मे आकर एक गाय भी झुलस गई। मिली जानकारी के अनुसार पतला निवासी […]
पुनीत कुमार की रिपोर्ट। हथौड़ी थाना क्षेत्र के भटोरा गांव में नहाने के दौरान 5 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत बच्चे की डूबने की सूचना मिलते ही गांव में पसरा मातमी सन्नाटा। शिवाजी नगर प्रखंड के हथौड़ी थाना क्षेत्र के भटोरा गांव में नहाने के समय 5 वर्षीय बच्चे की डूबकर मौत हो गई […]
एम नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट ! समस्तीपुर। जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक चक के पास बाईक और आल्टो कार की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें बाईक चालक की मौत मौके पर ही हो गई। मृतक की पहचान ताजपुर के असाढ़ी ग्राम निवासी नवल ठाकुर का 40 वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार […]