समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के मब्बी गांव से बकरी चराने गई दो बालका की सोमवार को डुमरा चौर स्थित एक गड्ढे में डूबने से मौत हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मब्बी गांव निवासी मोहम्मद अखलाक की 13 वर्षीय पुत्री रुखसाना परवीन और मोहम्मद खुर्शीद की 9 वर्षीय पुत्री अजमेरी खातून अपने अपने बकरी को चराने गांव क अन्य बच्चों के साथ डुमरा चौर गई थी।
बकरी चराने के दौरान चौर में बने एक गड्ढे में अजमेरी खातून स्नान करने लगी। अजमेरी गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगी तब बचाने के लिए आवाज लगाई तो रुखसाना अजमेरी को बचाने गहरे पानी में चली छलांग लगा दी। गहरे पानी में दम फुल जाने के कारण दोनों बालिका पानी में डूब गई। इस बीच बकरी चरा रहे अन्य बच्चों ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी तो पंचायत के पूर्व मुखिया जाकिर ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पहुंच गड्ढे से बालिका को निकलवा। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद दोनों मृत बालिका के परिजनों में मातम छा गया है।
पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। मुखिया ने परिजनों को प्रशासन से जल्द मुआवजा दिलाने हेतु पहल करने का आश्वासन दिया।
दूसरी तरफ रोसड़ा थाना के एस आई शिवशंकर प्रसाद सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंच शव को पोस्टमार्टम हेतु समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया /फारबिसगंज- अग्रवाल महासभा फारबिसगंज द्वारा फारबिसगंज थाना को कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये बासठ हजार रूपये के समान उपलब्ध कराया । अररिया पुलिस अधीक्षक धुरत शावली से आदेश प्राप्त होने के बाद अग्रवाल महासभा फारबिसगंज ने स्वच्छता के समान उपलब्ध कराते हुए हैण्ड बांस, डिटर्जेंट पाउडर, बाथसाप, मास्क, […]
पुनीत मंडल की रिपोर्ट। समस्तीपुर जिला के रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत मोतीपुर पंचायत के फतेहपुर गांव स्थित विकासशील इंसान पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रजनीकांत सिंह एवं कार्यकर्ता के द्वारा मास्क साबुन वितरण किया गया जिसमें लॉक डाउन नियमों को ताक पर रखकर समान को वितरण किया गया। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में […]
ब्यूरो रिपोर्ट / फिल्म डिस्क बिहार के सिवान जिला से तालुक रखने वाले भोजपुरी फिल्म जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने सुपरस्टार खेसारी लाल यादव आज अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। बता दें कि भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव किस जन्म 15 मार्च 1986 को […]