खगड़िया :- जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में तीसरी बार आये आंधी तूफान और तेज बारिश से खेतों में तैयार मक्के की फसल गिर कर बर्बाद हो गया।आँधी और बारिस से मक्के की फसल के साथ सूर्य मुखी, आम , लीची तथा खेतो में लगे मशाला,और पक चुके गेहूं के फसल को काफी नुकसान हुआ है।
आंधी तूफान ने किसान के खेत में रखे गेहूं के भूसा को भी साथ उड़ा कर ले गए।
क्षेत्र के किसानों ने अपनी दुख को व्यक्त करते हुए कहा कि एक तो लॉक डाउन को लेकर मजदूर नहीं मिल रहा था किसी तरीके से गेहूं की फसल आधा-आधा कटाई हुई अभी गेहूं की फसल तैयार भी नहीं हुआ दूसरी मकई का खेती भी कटाई के लिए तैयार हो गया आंधी तूफान आने से मकई के साथ-साथ आम लीची के लागे से फलों को काफी नुकसान हुआ है
तूफान आने से सारा मंजर झड़ गया है। केला का पेड़ गिर गया है जिससे किसानों की काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
अप्रैल माह में एक सप्ताह के अंदर तीसरी बार तेज आंधी बारिश से किसानों की कमर टूट गई है क्षेत्र की किसानों ने सरकार से मुआवजा की मांग की है।
चंदन मिश्रा के सुधांशु कुमार सिंह की रिपोर्ट। बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र में जीविका परियोजना के तहत ग्राम संगठन के लोगों को सहियोग दिया गया। बताते चलें कि जीविका परियोजना ग्राम संगठन के द्वारा बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत 27 पंचायत के 209 ग्राम संगठनों में 527 चयनित लाभार्थियों को दो हजार राशियों से सभी सदस्य को सहयोग […]
सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट। हसनपुर :-पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। इसे हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन कर देश के लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों में ही रहें। लॉकडाउन के बीच ही आ रहे शब-ए-बारात पर दुधपुरा के इमाम कारी नौशाद ने […]
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री के कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार के द्वारा यज्ञ का आयोजन । समस्तीपुर । समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना के हरिपुर बिशनपुर देश में शांति सद्भाव तथा देश की उन्नति एवं कल्याण अर्थ के लिए भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के माननीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के कार्यालय प्रभारी मनोज […]