खगड़िया :- जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में तीसरी बार आये आंधी तूफान और तेज बारिश से खेतों में तैयार मक्के की फसल गिर कर बर्बाद हो गया।आँधी और बारिस से मक्के की फसल के साथ सूर्य मुखी, आम , लीची तथा खेतो में लगे मशाला,और पक चुके गेहूं के फसल को काफी नुकसान हुआ है।
आंधी तूफान ने किसान के खेत में रखे गेहूं के भूसा को भी साथ उड़ा कर ले गए।
क्षेत्र के किसानों ने अपनी दुख को व्यक्त करते हुए कहा कि एक तो लॉक डाउन को लेकर मजदूर नहीं मिल रहा था किसी तरीके से गेहूं की फसल आधा-आधा कटाई हुई अभी गेहूं की फसल तैयार भी नहीं हुआ दूसरी मकई का खेती भी कटाई के लिए तैयार हो गया आंधी तूफान आने से मकई के साथ-साथ आम लीची के लागे से फलों को काफी नुकसान हुआ है
तूफान आने से सारा मंजर झड़ गया है। केला का पेड़ गिर गया है जिससे किसानों की काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
अप्रैल माह में एक सप्ताह के अंदर तीसरी बार तेज आंधी बारिश से किसानों की कमर टूट गई है क्षेत्र की किसानों ने सरकार से मुआवजा की मांग की है।
आज़ाद इदरीसी /हसनपुर हसनपुर प्रतिनिधि:- बायपास कर बिजली चोरी करने के खिलाफ जेई ने थाना में केस दर्ज कराया है। आवेदन में जेई अजित कुमार रंजन ने कहा है कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली कि नयानगर गांव में चंदेश्वर राम विद्युत संबंध रहने के बावजूद अवैध रूप से बायपास कटकर बिजली उपयोग की […]
बलवंत चौधरी (बेगूसराय) (बेगूसराय) : विगत दो दिनों दिन से रसोई गैस उपभोक्ता सिलेंडर रिफिलिंग के लिए मारामारी कर रहे हैं। मेमर्स भारत वर्मा गैस एजेंसी छौड़ाही में स्थिति यह हो गई है कि उपभोक्ता अपने सेलेंडर के साथ दो दिनों से दो किलोमीटर लंबी लाइन लगाकर खड़े हैं। सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ गई […]
ब्यूरो रिपोर्ट/ समस्तीपुर 24 फरवरी को लखन चौक काशीपुर में इनके ट्रेडर्स के कर्मचारी से हुई लूट का एसपी ने किया खुलासा नगर थाना कांड संख्या 45/20 दिनांक24-2-20 को समस्तीपुर के काशीपुर में अंकित ट्रेडर्स के कर्मचारी से 31 लाख 75 हजार हथियार के बल पर लूट ली गई थी. पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के नेतृत्व […]