Site icon Sabki Khabar

बारिश के पानी से सड़क पर जलजमाव।

पुनीत कुमार की रिपोर्ट।

शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत रन्ना गांव में बारिश होने के कारण जलजमाव हो गया है।

बताते चलें कि रन्ना गांव स्थित पंचायत  मुख्यालय भारतीय डाकघर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है बारिश होने से सड़क पर जलजमाव हो गया है।

पानी निकासी का व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर पानी लगी रहती है लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत है कि सामना करना पड़ रहा है
 हलाकि गांव के लोगों ने कई बार  स्थानीय जनप्रतिनिधि से इसकी शिकायत की पर शिकायत सिर्फ शिकायत पुस्तिका तक की रह गई।
 ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सड़क पर पानी लगी हुई है धूप होने के बाद पानी सड़ने लगता है जिससे लोग बीमार हो सकती है।

 

शिवाजीनगर कांग्रेस प्रखंड महासचिव अजीत कुमार सिंह में वहां के ग्रामीणों को विश्वास दिलाया और कहा कि बहुत जल्द पदाधिकारी  एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि से बात कर समस्या का निदान किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी मैं सरकार को सहयोग करें घर में रहें सुरक्षित रहें।

Exit mobile version