कोरोना वायरस को लेकर अगर समस्तीपुर ग्रीन जॉन में हैं तो कृपा नीयति का हैं।
क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाली ये वीडियो जिला प्रशासन के दावों को टाय टाय फिश करने वाली है।
जहां एक तरफ सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवाने का जिला प्रशासन दावे कर रही है वहीं दूसरी तरफ मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के सुगापाकर बखरी बुजुर्ग हाट एवं मुसरीघरारी थाना में मात्र 1.5 किमी दूर भट्टी चौक हाट में सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ाई जा रही है।
रोसड़ा थाना क्षेत्र के टेकूनामठ चौक स्थित आज हाट लगी हुई थी उस जगह भी सोशल डिस्टेंस को ताक पर लोगो ने रख कर साग सब्जी खरीदते दिखे।
जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के दुधपुरा बाजार में भी सोशल डिस्टेंस को धज्जियां उड़ाई जा रही हैं
* इससे साफ जाहिर है कि जिले की जनता राम भरोसे ही है।
* समस्तीपुर की जनता में डर है कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है अगर कोरोना वायरस की एक भी पॉजिटिव केस निकला तो एक केस पूरे जिला में तबाही ला सकता है।
सरकार द्वारा बार बार लोगो से आग्रह किया जा रहा सोशल डिस्टेंस बना कर रखे, मास्क या रुमाल से चेहरा ढक कर रखे। साबुन से हाथ धोए वेबजह घर से बाहर ना निकले।
सुभाष कुमार राम की रिपोर्ट सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड अंतर्गत किशनपुर पंचायत के सुरमाहा वार्ड नंबर 2 में बिजली की शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई मोहमद अताबुल पिता मोहमद मंजीर ने बताया कि रात में सभी परिवार खाना खा कर सोए हुए थे। तभी अचानक बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग […]
_मेराज हसन बिथान। प्रखंड के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बिथान समेत कुल 86 केंद्रों पर महादलित,दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ावर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत ग्रीष्मावकाश में एक महीने तक चलने वाली समर कैंप का शुभारंभ किया गया। इस कैंप में कमजोर बच्चों को शिक्षा सेवकों के द्वारा खेल-खेल में बधाई के माध्यम से बच्चों को भाषा […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर के सभागार कक्ष में आशा फेसिलेटर को एक दिवसीय ट्रेनिंग दिया गया। वही ट्रेनिंग के दौरान आशा फेसीलेटर प्रत्येक घर में घूम घूम कर फैमिली फोल्डर का तैयारी करने को दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार, बीसीएम मनजीत प्रसाद समेत दर्जनों आशा […]