कोरोना वायरस को लेकर अगर समस्तीपुर ग्रीन जॉन में हैं तो कृपा नीयति का हैं।
क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाली ये वीडियो जिला प्रशासन के दावों को टाय टाय फिश करने वाली है।
जहां एक तरफ सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवाने का जिला प्रशासन दावे कर रही है वहीं दूसरी तरफ मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के सुगापाकर बखरी बुजुर्ग हाट एवं मुसरीघरारी थाना में मात्र 1.5 किमी दूर भट्टी चौक हाट में सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ाई जा रही है।
रोसड़ा थाना क्षेत्र के टेकूनामठ चौक स्थित आज हाट लगी हुई थी उस जगह भी सोशल डिस्टेंस को ताक पर लोगो ने रख कर साग सब्जी खरीदते दिखे।
जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के दुधपुरा बाजार में भी सोशल डिस्टेंस को धज्जियां उड़ाई जा रही हैं
* इससे साफ जाहिर है कि जिले की जनता राम भरोसे ही है।
* समस्तीपुर की जनता में डर है कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है अगर कोरोना वायरस की एक भी पॉजिटिव केस निकला तो एक केस पूरे जिला में तबाही ला सकता है।
सरकार द्वारा बार बार लोगो से आग्रह किया जा रहा सोशल डिस्टेंस बना कर रखे, मास्क या रुमाल से चेहरा ढक कर रखे। साबुन से हाथ धोए वेबजह घर से बाहर ना निकले।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघौन पंचायत में पुर्व थाना कांड संख्या 252/21 के नामजद अभियुक्त को बेलदौर एएसआई श्याम बाबू राम धरपकड़ करने गई थी ।इसी दौरान अभियुक्त को भगाने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया।मालूम हो कि 27/21 मे हुई पुर्व चुनाव […]
सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट समस्तीपुर बिथान :-प्रखंड क्षेत्र के बेलसंडी पंचायत के बनभौडा़ गांव के किसान पुत्र ने पहले ही प्रयास में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल कर दारोगा बन इतिहास रच दिया और अपने परिवार और गांव का नाम रौशन किया है। रामबाबू यादव ने विपरीत परिस्थितियों से […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट बेलदौर थाना चौक के समीप दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई है। जिसमें एक पक्ष की 35-वर्षीय महिला मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गई। दरअसल, स्थानीय पंचायत अंतर्गत श्रीपुर गांव निवासी संतोष मिस्त्री के 35-वर्षीय पत्नी संगीता देवी जमैय्या टोल निवासी चंदन भगत के यहां मकई […]