अररिया गिरफ्तार तस्करी न्यूज पुलिस बिहार भारत

कोरेक्स तस्कर के खिलाफ पूर्णियाॅ पुलिस की बड़ी कार्यवाही। एक कोरेक्स तस्कर गिरफ्तार।

कोरेक्स तस्करी के संबंध में एक अभियुक्त के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज।
कुल 10776 बोतल कोरेक्स की बरामदगी।

 

गिरफ्तार अभियुक्त  की पहचान
01.मो0 इमामूल हक उर्फ प्रींस पिता मो0 अब्दूल मोगनी साकिनः रानीबाडी दमका गुलाबबाग थाना सदर जिला पुर्णियाॅ । के रूप में की गई हैं।

बरामदगी:-
01. 70 कार्टून कोरेक्स।
02. 10776 बोतल
03. 1077.6 लीटर।
प्राथमिकी:-
सदर थाना कांड संख्या-161/20 दिनांक-04.05.2020 धारा-274/275/276 भा0द0वि0 एवं 21(सी) एन0डी0पी0एस0 एक्ट एवं 27(बी)11/28/27(बी)ड्रग्स एवं कोस्मेटिक 1940 एवं 30(ए)बि0म0नि0अधि0 2016
घटना की संक्षिप्त विवरणी:-

श्री विशाल शर्मा पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण एलाॅक डाउन के पालन  हेतु पूर्णिया पुलिस द्वारा ज़िले में सघन रूप से वाहन चेकिंग एवं मधनिषेद अभियान के क्रम में सघन वाहन चेकिंग एवं छापामारी अभियान चलाया जा रहा है अभियान के क्रम में गुप्त सुचना मिली की  गुलाबबाग में मो0 इमामूल हक उर्फ प्रींस पिता मो0 अब्दूल मोगनी के घर में भारी मात्रा में अवैध कोरेक्स है।प्राप्त सुचना के अलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया द्य गठित टीम के सदस्यों जिसमे सदर थानाध्यक्ष भी शामिल थे के द्वारा गुलाबबाग में मो0 इमामूल हक उर्फ प्रींस पिता मो0 अब्दूल मोगनी के घर में छापामारी की गयी छापामारी के क्रम में इमामूल के घर से 70 कार्टून कोरेक्स, 10776 बोतल, 1077.6 लीटर मिला जिसे विधिवत जप्त करते हुये मो0 इमामूल हक उर्फ प्रींस पिता मो0 अब्दूल मोगनी को घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में कोरेक्स के तस्कर से संबंध रखता है को स्वीकार किया  विधिसम्मत कार्रवाई पूर्ण कर पकड़ा अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

 3,100 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *