एक युवक द्वारा दो दिन पहले पिस्टल लेकर लोगों को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो को लेकर युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार अररिया पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही थी। अररिया पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए, युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार युवक को नगर थाना अररिया लाया गया जहां पूछताछ के क्रम में वह अपना नाम सियाराम ऋषिदेव घर मुरबल्ला वार्ड नबंर 04 थाना अररिया आरएस बतलाया । अररिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने नगर थाना को इस मामले की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ये विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था ।
जिसमें गिरफ्तार युवक द्वारा पिस्टल लहराते हुए किसी को धमकी दे रहा था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वायरल फुटेज के निशानदेही पर पहचान कर लिया गया उसके बाद सियाराम ऋषिदेव को गोढ़ी चौक अररिया से गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायिक हिरासत में रखकर जेल भेजा जाएगा।
सतीश कुमार यादव/ हसनपुर/ रिपोर्टर। हसनपुर थाना क्षेत्र के मंगल गढ़ गांव में विद्युत पोल में स्कॉर्पियो से धक्का मारकर पोल को तोड़ देने के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने गाड़ी एवं गाड़ी चालक को पकड़ लिया और ग्रामीणों ने कहने लगा पहले विद्युत पोल को सही करवाओ उसके बाद जाने देंगे इसी दौरान उसी गांव […]
राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में कोसी नदी उफान पर है, जिन से ग्रामीण क्षेत्र के निचले इलाके में पानी घुसने से उनके जीवन यापन मे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि पश्चिमी तेलिहार पश्चिमी के स्विच गेट के नजदीक से पानी रिसाव हो रहा था। […]
सुभाष राम की रिपोर्ट। सहरसा जिला के पस्तपार शिविर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार देर रात पस्तपार हरिनगर वार्ड नंबर 10 से 11.250 लीटर विदेशी शराब की बोतलों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। शिविर प्रभारी नवपदस्थापित मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि आनंद कुमार पिता पुरन […]