ऑल इंडिया रोटी बैंक के द्वारा शहर के जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा। इस वैश्विक महामारी में मानवता के नाते कईसे समाज सेवी संस्थान लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे। राजेन्द्र स्टेडियम में अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए आ रहे प्रवासियों को भी भोजन दिया जा रहा है ।आज करीब 500 प्रवासियों को भोजन उपलब्ध कराया गया ।प्रतिदिन रोटी बैंक के सेवादारों के द्वारा मिलकर भोजन बनाया जाता है ।
बताते चलें कि यह सेवा विगत दो वर्ष से छपरा में की जा रही है अध्यक्ष रविशंकर उपाध्याय ने बताया की
लाचार,बेबस,जरूरतमन्दों के साथ – साथ सड़को पर जीवन यापन करने वाले लोग,रेलवे स्टेशनों पर रहने वाले जरूरतमंद सभी शामिल है। जिन्हें भोजन मुहैया कराई जाती हैं।
वही सेवा के सचिव रामजन्म माँझी ने बताया की प्रत्येक दिन सेवा के सदस्य द्वारा लोगों तक भोजन पहुंचाई जाती है सेवा में कार्यरत सभी सदस्य दिल से मेहनत कर लोगों की सेवा करना है मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है।
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के दंदरोजा गांव से पश्चिम गोसाई अखेड़ा स्थान के समीप तीन पाया का पुल निर्माण किया जा रहा है। उक्त पुल में कार्य एजेंसी के द्वारा घोर अनियमितता बरती गई है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने करीब 4 घंटे तक ढलाई कार्य पर रोक लगा दिया। वही ग्रामीणो ने बताया कि ड्रेग […]
राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर। खगड़िया/ बेलदौर : इस समय लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है, और पर्यावरण घट रहा है। इसलिए सभी को पौधारोपण करना चाहिए। क्योंकि एक पौधा बड़ा होकर वृक्ष बनता है। जिसके बाद वह सभी को बिना किसी के स्वार्थ से फल और छाया देता है। एक वृक्ष बेटे से बढ़कर […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया:- पश्चिम बंगाल से पधारी मनीषा गुप्ता राष्ट्रीय रवानी आर महिला समिति की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं महिला विकास मंच बंगाल इकाई के अध्यक्ष का हुआ गया आगमन एवं विश्व व्यापार न्यूज़ कि पश्चिम बंगाल की संवाददाता ने समाज को एक नयी दिशा देने के लिए एव महिलाओं के शक्तीकरण के लिए […]