छपरा न्यूज बिहार भारत रोटी बैंक

ऑल इंडिया रोटी बैंक के द्वारा जरूरतमंद लोगों को दिया जा रहा भोजन

छपरा/ बिहार
 ऑल इंडिया रोटी बैंक के द्वारा शहर के जरूरतमन्दों को  भोजन उपलब्ध कराया जा रहा। इस वैश्विक महामारी में मानवता के नाते कईसे समाज सेवी संस्थान लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे।  राजेन्द्र स्टेडियम में  अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए आ रहे प्रवासियों को भी भोजन  दिया जा रहा है ।आज करीब 500 प्रवासियों को भोजन उपलब्ध कराया गया ।प्रतिदिन रोटी बैंक के सेवादारों के द्वारा मिलकर भोजन बनाया जाता है ।

बताते चलें कि यह सेवा विगत दो वर्ष से छपरा में की जा रही है अध्यक्ष रविशंकर उपाध्याय ने बताया की
 लाचार,बेबस,जरूरतमन्दों के साथ – साथ सड़को पर जीवन यापन करने वाले लोग,रेलवे स्टेशनों पर रहने वाले जरूरतमंद सभी शामिल है। जिन्हें भोजन मुहैया कराई जाती हैं।

वही  सेवा के सचिव रामजन्म माँझी ने बताया की प्रत्येक दिन सेवा  के सदस्य द्वारा लोगों तक भोजन पहुंचाई जाती है सेवा में कार्यरत सभी सदस्य दिल से मेहनत कर लोगों की सेवा करना है मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है।

 2,842 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *