मामला किशनगंज जिला के कोढावाडी थाना क्षेत्र के धनगढा के वार्ड संख्या बारह के जीनत प्रवीण पिता युसुफ के लडकी का अपहरण कर लिया । मामला की जानकारी अररिया के तेज तर्रार थाना ध्यक्ष किंग कुंदन को कोढावाडी थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने दिया फिर संयुक्त अभियान चलाकर अररिया थाना क्षेत्र के गैयारी से छापामारी कर संतोष हरिजन को लिए हिरासत में ।पूछताछ में बताया अपहरण संतोष हरिजन ने किया ।आरोपी एक रात अपने ससुराल में भी एक रात रखा था।
2,785 total views, 4 views today