समस्तीपुर के मोहनपुर बीडीओ द्वरा 15/5 को कार्यपालक सहायक के साथ किए गए दुर्व्यवहार के मामले में आज अपनी गलती स्वीकारते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, पटोरी के समक्ष माफ़ी मांगी जिसके उपरांत बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ द्वारा घोषित हरताल को स्थगित कर दिया गया. विदित हो की कार्यालय आने में थोड़ी विलम्ब होने के कारन मोहनपुर बीडीओ द्वारा कार्यपालक सहायक के गाली-गलौज किया गया था जिसके उपरांत कार्यपालक सहायक सेवा संघ ने अनुमंडल पदाधिकारी, पटोरी को आवेदन देकर कार्यवाई की मांग करते हुए 18/5 से अनिश्चितकालीन हरताल की घोषणा की थी. जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने हस्तक्षेप करते हुए संघ के प्रतिनिधि को वार्ता के लिए आमंत्रित किया एंव आन्दोलन को स्थगित करने की अपील की. वार्ता में संघ की ओर से अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव अजय कुमार, कार्यपालक सहायक सेवा संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रशान्त कुमार एंव पटोरी अनुमंडल अध्यक्ष रणजीत कुमार शामिल हुए. इस दौरान मोहनपुर बीडीओ भी उपस्थित थे।
अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अपनी गलती स्वीकारते हुए खेद व्यक्त किए एंव आगे से ऐसी घटना नहीं होने का आश्वासन दिए. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा भी आपदा की स्थिति को देखते हुए आन्दोलन को स्थगित करने की अपील की गई एंव ऐसी घटना की पुनरावृती नहीं होगी इसका आश्वासन दिया गया. जिसके उपरांत संघ द्वारा आन्दोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया.
सुभाष राम की रिपोर्ट। सहरसा जिले में एक कठा जमीन के लिए मौसेरा भाई ने स्कोरपीयो से कुचला कर मौत का घाट उतार दिया, यह घटना वुधबार की शाम की है, मृतक की पहचान सहारा इंडिया दैनिक अखबार के पतरघट से पत्रकार बिक्रम कुमार भारती उर्फ सोनू के रूप में किया गया, परिजन ने बताया […]
रोहतास जिले में शराब बंदी कानून को धज्जियां उड़ाते 19 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जहां बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी हैं शराब बेचना और शराब पीना कानून जुर्म हैं । वाबजूद बिहार के हर जिले में आसानी से शराब मिल रहा है और पीने वाले शौक से पी रहा है […]
गया संवाददाता धीरज की रिपोर्ट गया। भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री सुरेन्दर राणा सोमवार को गया जिले में उपस्थित थे। बैंक के कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत उन्होंने बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी )में श्रद्धालु मरीजों की आकस्मिक सहायता के लिए एक एंबुलेंस तथा वाटर प्यूरीफायर एवं कूलर एवं विष्णुपद मंदिर […]