खगड़िया:- जिले के गोगरी प्रखंड के पसराहा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक साथ कोरोना के 6 पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया। सजग प्रशासन ने गांव में पहुंच कर संक्रमित परिवार के आसपास के एरिया को सील कर दिया।बताया गया कि पूर्व में गांव के प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र से लौट कर पसराहा थाना क्षेत्र के अपने गांव में आ रहे थे जिन्हे महेंशखूंट के शारदा गिरधारी कॉलेज के कोरेन्टीन किया गया था।
विगत दिनों अचानक तबियत खराब होने पर उनमें से एक को गोगरी रेफरल अस्पताल ले जाया गया था।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
उसके सेम्पल की जांच में वे कोरोना पोजेटिव निकला था।बाद में उसी के परिवार से पहले एक मिहिला बाद में 3 वर्ष के बच्चा सहित गांव के कुल सात लोग भी पोजेटिव निकले। इसके बाद गांव के तीन व्यक्ति को पुलिस आसोलेशन के लिए ले गयी है। बुधवार को गांव में पहुंचे पुलिस कप्तान ने संक्रमित परिवार के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया।।
आने-जाने पर प्रतिबंध है।
मैके पर पहुँचे गोगरी सर्किल इंस्पेक्टर दीपक कुमार प्रसाद ,पसराहा थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार पुलिस बल के साथ,गोगरी अंचलाधिकारी रविन्द्र नाथ, पसराहा मुखिया प्रतिनिधि सरपंच राकेश सिंह, पंचायत समिति रणधीर सिंह,अमरेश सिंह साथ ग्रामीण के सहयोग से चारों तरफ से वार्ड सील कर दिया गया और सैनिटाइज करवा कर घर मे सुरक्षित रहने का सलाह दिया।
सुधांशु सिंह/ बहेड़ी/ रिपोर्टर । बहेड़ी: दरभंगा जिला के बहेड़ी प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव 3 मरीज मिलने के बाद प्रशासन सजग व सतर्क हैं सुरक्षा के मद्देनजर बहेड़ी पूर्वी पंचायत वार्ड नंबर 5 से लगभग एक सौ लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया हैं।कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण अभी भी बहेड़ी क्षेत्र में […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर पुलिस ने मारपीट मामले में दोनों पक्षों से एक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया। मालूम हो कि बीते गुरुवार के दिन कंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 10 में दो पक्षों में बासडीह जमीन को लेकर मारपीट हुआ था। उक्त मामले को लेकर कंजरी गांव निवासी नारायण […]
वंदना कुमारी की रिपोर्ट। गढ़पुरा: कोविड 19 टिकाकरण एव कोविड जांच के जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचसी गढ़पुरा में बीडीओ आफताब आलम एवं बीएचएम मो० इमरान के अध्यक्षता में धर्म गुरूओं के बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डब्लूएचओ के मॉनिटर मुकेश कुमार ने सामाजिक कार्यकर्ताओं को बताया कि कोविड टिकाकरण के लिए क्षेत्र के […]