बहेड़ी प्रखंड वासियों के साथ छ्ल एवं धोखा किया गया है ।बहेरी प्रखंड के सभी राजनीतिक दल एकजुटता का परिचय दिखाते हुए से आग्रह करता हूं कि सुनील चौधरी जी द्वारा गलत निर्णय गलत सोच गलत नियम के चलते लोकडॉन के बाद प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक आंदोलन करेंगे नहीं तो माननीय विधायक यह केबिनेट डिसीजन वापस करवाने का काम करें ।मै अभिषेक कुमार सिंह उर्फ भवेश कुमार ने सभी राजनीतिक दल पार्टियों से आग्रह करता हूं कि यह गंदी सोच माननीय विधायक जी द्वारा निर्णय लिया गया है इनके खिलाफ आवाज उठाएं आंदोलन करें।चुनाव में गलत निर्णय लेने वाले विधायक के विरुद्ध आमजन आवाज उठाएंगे तथा चुनाव के समय भूत का बहिष्कार करेंगे। स्थानीय लोगों ने निबंधन कार्यालय बहेरी में पुनः स्थापित करने की मांग किया है।
3,411 total views, 2 views today