सुधांशू सिंह रिपोर्टर।
दरभंगा जिला के बहेड़ी।बाजार में लॉक डाउन के उल्लघंन को लेकर दो व्यवसाय के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया है। विगत दिनों ही प्रखंड कृषी पदाधिकारी ने सभी कृषी यंत्र की आर में हार्ड वेयर बेचने वाले व्यवसाय को बिना शपथ पत्र के दुकान नही खोलने को हिदायत दी थी। इसके बावजूद बाजार के महावीर चौक पर दुर्गा मिशनरी और कुमार हार्डवेयर की दुकान को खोल रहे थे। लॉक डॉन के उल्लंघन आरोप में भादवि की धारा 188/269/270 एवं 51 आपदा प्रबंधन आधिनियम 2005 के तहत कांड दर्ज किया गया हैं। इससे पूर्व लॉक डाउन के उल्लंघन में 8 व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
3,004 total views, 2 views today