क्वॉरेटाइन सेंटर न्यूज प्रवासी मजदूर बिहार भारत शिवाजीनगर समस्तीपुर सोशल डिस्टेंस

क्वांरटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरो को समय अबधि हुई पूर्ण, प्रवासी मजदूरों के बीच वितरण की गई किट।

पुनीत  मंडल रिपोर्टर।

* (सोशल मीडिया वायरल फोटो।)
समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर प्रखंड के अंतर्गत परसा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरहिला मे बने क्वांरटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासी मजदूरों को समय पूरा होने पर प्रवासी मजदूरों के बीच किट को वितरण किया गया।
 जिसमे मौजूद प्रधानाध्यापक लक्ष्मी पंडित सहायक शिक्षक गजेंद्र कुमार रोशन कुमार व शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
 साथ ही सभी अप्रवासी मजदूरों को बताया गया है कि बढ़ते संकट काल को देखते हुए होम क्वांराईटन मे भी कुछ समय रहना है। और अपने आस पास के गंदगी को साफ रखना है ।

और बीच बीच में बिलिचिंग पॉवडर का छिड़काव करते रहना है ।घर मे रहना है सुरक्षित रहना है ।वाट्सएप फोटो प्रखंड कांग्रेस कमिटी के महासचिव व युवा नेता अजित कुमार सिंह के द्वारा जानकारी दिया गया।

 2,766 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *