छात्रा न्यूज पटना परीक्षा बिहार भारत मैट्रिक रोसड़ा शिक्षक शिक्षा समस्तीपुर

शिक्षक बनना चाहती है कुमारी वर्षा रानी।

के. के. शर्मा  / रिपोर्टर/ रोसड़ा
 रोसड़ा बालिका उच्च विद्यालय रोसड़ा से मैट्रिक के परीक्षा में 446 अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली छात्रा कुमारी वर्षा रानी ने बताई की  आगे की पढ़ाई कर शिक्षक बनेंगे इच्छा जताई। साथ ही उन्होंने यह भी कहीं की इन दिनों बिहार में शिक्षा व्यवस्था  मे काफी लापरवाही बरती जा रही है बिहार में शिक्षक है पर छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रहा है। इसलिए शिक्षा विभाग में नौकरी करेंगे और बेहतर शिक्षा देंगे ।

बता दें कि पांचूपुर वार्ड नंबर 4 के निवासी कुमारी वर्षा रानी के पिता राजाराम महतो रोसड़ा अनुमंडल कैंपस में फोटो स्टेट का दुकान चला रहे हैं। उन्हीं दुकान से उपार्जन कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हुए कुमारी वर्षा रानी की बेहतर शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं साथ ही कुमारी वर्षा रानी की शिक्षक बनने की सपना को साकार करने  में लगे हुए हैं

 4,329 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *