खगड़िया – जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के सोंडीहा वर्ड न 14 में गुरुवार रात्रि को चोरों ने घर में घुस कर नगदी ,जेबर तथा कीमती बर्तन चोरी की । बताया जाता है बटन मुनि के घर में चोरी की घटना हुई है। बटन मुनि प्रदेश में रहकर परिवार का भरण पोषण करते है।पुत्र का शादी इसी माह में होना था लेकिन लॉक डाउन के कारण शादी रुका था।
शादी का सारा सामान खरीद कर घर मे रक्खा था। इसी बीच बीते रात्रि को चोरों ने 28 हजार नगदी,9 हजार का जेवर एवं कीमती बर्तन चुरा लिए।चोर ने घर मे चोरी कर सभी समान रख कर फिर बगल के गली में बकरा चुरा रहा था इसी बीच शौच के लिए निकले लोगो ने चोर को देख कर हल्ला करने लगा।चोर हल्ला सुनकर भाग गया।
आंगन में सो रही बटन मुनि कि पत्नी एवं बेटी हल्ला सुन कर जगी तो देखा घर का दरबाजा खुला है।
घर जाकर देखा तो घर से समान गायब है।
पसराहा थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार ने बताया चोरी की सूचना मिली है मामले की छानवीन की जा रही है।
राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर। बेलदौर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आवारा कुत्ते काटने का सूचना मिल रहा है।मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पीरनगरा पंचायत के वार्ड 12 के अंकित कुमार उम्र 3 वर्ष, अंकुश कुमार उम्र 5 वर्ष, मंजीत कुमार 6 वर्ष ,सुजीत कुमार उम्र 4 वर्ष ,अजित कुमार उम्र […]
बलवंत चौधरी(सबकी खबर आठों पहर न्यूज रूम) (बेगूसराय) : रंगबाजी टैक्स नहीं देने पर छौड़ाही ओपी क्षेत्र के मालपुर पंचायत अंतर्गत सैदपुर गांव मे एक अधेड़ ओटो चालक की बदमाश पीट पीटकर अधमरा कर दिया। इलाज के दौरान ओटो चालक की मौत हो गई। घटना के बाद सामाजिक दबंगों ने मृतक के स्वजनों को […]
राजकमल कुमार / बेलदौर /रिपोर्टर। मोटर साईकिल के चपेट में आने से 8 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में देख परिजनों ने बेलदौर पीएचसी लाए, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघोन पंचायत के वार्ड […]