बिहार में सुशासन सिर्फ़ नाम के है नीतिश कुमार के खुद के पार्टी के जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सह सीमांचल के उद्योगपति को मोबाइल के माध्यम से दिया धमकी एक करोड़ की किया मांग ।
अररिया /फारबिसगंज- फारबिसगंज के उद्योगपति मूलचंद गोलछा को मोबाईल के माध्यम से उनके नंबर पर फोन करके एक करोड़ की किया मांग नहीं देने पर गोली मारने का दिया धमकी, दी गई ।जिससे गोलछा परिवार में भय बना हुआ है । कल लगभग 2:30 बजे की घटना बताई जा रही हैं।
उद्योगपति गोलछा फारबिसगंज थाना में आवेदन दिए हैं ।
बताया कि पुर्व में भी उद्योगपति के भाई अरूण गोलछा का भी हत्या कर दिया गया था परिवार दहशत में है।
उधोगपति ने बताया की धमकी देने वाली ने कहा है की अगर रुपिया नही मिला तो
बेटा या भतीजे को गोली मारने का दिया धमकी दिया गया है।
डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि आवेदन पर अनुसंधान करते बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा ।इधर घटना की समाजिक संगठन एवं प्रबुद्धजन ने तीखी भर्त्सना की।
सुशासन बाबू के राज्य में आये दिन अपराधी का तांडव चरम सीमा पर है। उनके ही पार्टी के कार्यकर्ता से रंगदारी मांगी जाती है धमकी दी जाती है।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट बेलदौर सीओ ने शनिवार को आंधी तूफान में मौत तो होने के कारण मृतक परिवारों को अपने कार्यालय में बुलाकर चार लाख रुपए का चेक दिया। बताते चलें कि कंजरी पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी नंदकिशोर यादव के पुत्री 1 वर्ष पूर्व तेज आंधी तूफान आने से उक्त व्यक्ति का […]
ज्ञान मिश्रा रिपोर्टर। फारबिसगंज प्रखंड के अंतर्गत रामपुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 8एव 9 एवं शिव मंदिर,एवं काली मंदिर में छात्र राजद फारबिसगंज विधानसभा प्रभारी रमन यादव ने सैनिटाइज और बिलिचिग पाउडर का छिड़काव करवाया। और उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति विपदा की इस घड़ी में आपके बीच आता है आपके तकलीफ को कम […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में पीडीएस द्वारा दी जा रही है सड़ा गला चावल ,जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड के कुर्बन पंचायत के डीलर मनोज सिंह के पत्नी सावित्री देवी को एफसीआई गोदाम से सड़ा गला चावल एवं गेहूं दिया गया ।वही सड़ा गला चावल ग्राहकों को […]