यह जनसंहार भाजपा-जदयू संरक्षित सामंती-अपराधियों द्वारा रचाया गया है। नीतीश कुमार के तथाकथित सुशासन के झूठे नरेटिव की हकीकत आज पूरे राज्य के सामने है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि यदि नीतीश जी में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो वे पप्पू पांडेय को पार्टी से निकालें, विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की सिफारिश विधानसभा अध्यक्ष से करें तथा विधायक की अविलंब गिरफ्तारी का निर्देश पुलिस-प्रशासन को निर्गत करें l श्री शाहीन ने बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र (Session) बुलाने की मांग भी की l
2,649 total views, 2 views today