न्यूज बिहार भारत मर्डर राजद राजनीतिक विधायक समस्तीपुर सरकार

ट्रिपल मर्डर केस की घटना ने बिहार को दहला दिया है ,शाहीन।

ब्यूरो रिपोर्ट / समस्तीपुर
  समस्तीपुर: गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी जदयू विधायक अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे को गिरफ्तार कर पार्टी से निष्कासित करने की मांग राजद ने जदयू से की है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि इस घटना ने बिहार को दहला दिया है ।

यह जनसंहार भाजपा-जदयू संरक्षित सामंती-अपराधियों द्वारा रचाया गया है। नीतीश कुमार के तथाकथित सुशासन के झूठे नरेटिव की हकीकत आज पूरे राज्य के सामने है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि यदि नीतीश जी में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो वे पप्पू पांडेय को पार्टी से निकालें, विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की सिफारिश विधानसभा अध्यक्ष से करें तथा विधायक की अविलंब गिरफ्तारी का निर्देश पुलिस-प्रशासन को निर्गत करें l श्री शाहीन ने बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र (Session) बुलाने की मांग भी की l

 2,855 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *