शिवाजी नगर ओपी क्षेत्र के गरीबसंतपुर गांव निवासी हरिश्चंद्र कुमार के घर से कैमरा चोरी के आरोप में एक युवक पकड़ घर में बंद कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 3:00 बजे के करीब उक्त युवक खिड़की होकर घर में प्रवेश किया व कैमरा चोरी कर अपने साथी को दिया युवक कैमरा लेकर फरार हो गया ।
घर में घुसे युवक खिड़की सेभागने की प्रयास किया लेकिन युवक की प्रयास असफल हो गया ग्रमीणों ने युवक को धर दबोचा।
ग्रामीणों ने तत्काल शिवाजीनगर ओपी अध्यक्ष कृष्णकांत मंडल को सूचना दिए सूचना पर शिवाजीनगर ओपी के पुलिस बल अपने दल बल के साथ पहुंचकर युवक को अपने कब्जे में ले लिया ।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक सतनारायण कुमार कोठरा से पूछताछ करने के बाद उन्होंने राजू कुमार एवं प्रिंस राज का नाम बताएं शिवाजीनगर ओपी पुलिस द्वारा सतनारायण कुमार कोठरा एवं राजू कुमार को गिरफ्तार कर लिया दोनों गरीबसंतपुर निवासी ही है तीसरा प्रिंस राज अभी फरार है।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया:- विश्व पर्यावरण दिवस 2022 के अवसर पर सदर अनुमणडल पदाधिकारी के आदेश पर गया शहर मे हर बुथ पर जहा पोधारोपण किया गया है सबसे पहले पोधारोपण गया शहर के 46 बुथ के बीएलओ के द्वारा मतदान केन्द्र मे पौधरोपण किया गया है। इस अवसर पर बीएलओ ने कहा कि […]
सहरसा: रंगदारी नहीं देना एक युवक को पड़ गया महंगा। मामला जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहथ वार्ड नंबर 10 की है जहां खेत जोत कर घर जा रहे राकेश कुमार नामक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। जख्मी के परिजनों की मानें तो बंटी यादव, रणवीर यादव, सुधीर, अमित और सुशील […]
चंदन कुमार की रिपोर्ट। समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के रेलवे पुल स्थिति बूढ़ी गंडक नदी में लगभग 28 वर्षीय महिला का शव मिलने से इलाके में फैला सनसनी। शव को देखने के लिए रोसड़ा शहर से लोंगो की भीड़ लग गया। बताया जा रहा है आज मंगलवार की अहले सुबह जब लोगों […]