हसनपुर प्रखंड अंतर्गत देवधा पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सहियोग से लोगों के बीच बाटी गई मास्क एवं साबुन।
बता दें की देवधा पंचायत के वार्ड नंबर एक से लेकर पांच में बिहार सरकार पंचम वित्त आयोग के तहत सभी परिवार को चार मास्क एवं दो साबुन मुखिया श्रीमती लीला कुमारी के पहल में वितरण की गई।
हालांकि मास्क एवं साबुन मिलने से लोगों में उत्साह देखी गई लोगों ने बताया कि कोरोना वायरस जैसे माहवारी के बीच पंचायत के मुखिया श्रीमती लीला कुमारी एवं उनके पति अशोक निषाद द्वारा लोगों को हर संभव मदद की गई है पंचायत के लोगों ने यह भी बताया कि लॉकडाउन के दौरान पंचायत में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव सेनीटाइज का छिड़काव भी की गई है
मास्क एवं साबुन वितरण के दौरान मुखिया पति अशोक निषाद, पूर्व पंचायत समिति धनेश्वर पासवान ,वार्ड सदस्य अशोक महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे
ज्ञान मिश्रा रिपोर्टर। अररिया/जोगबनी – नव मनोनीत जिला प्रवक्ता राजन तिवारी का भंगही पंचायत के जयकिशोर साह के आवास पर पहुँचने पर भाजपा कार्य कर्ता द्वारा सम्मानित किया गया। भाजपा नेता जयकिशोर साह नेता ने बताया कि पार्टी एवं संगठन को मजबूती मिलेगा युवा प्रतिनिधित्व करने से मोके पर फुलकाहा मंडल उपाध्यक्ष जय किशोर साह,भोला […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बलेठा पंचायत के वार्ड 12 मुनि टोला से पूरब नदी से सटे एवं मुनि टोला से सटे पश्चिम की ओर धड़ल्ले से अवैध रूप से नदी किनारे मिट्टी खनन कार्य किया जा रहा है। मालूम हो कि बलेठा पंचायत के ग्रामीणों ने बिना नाम छापने की शर्त […]
ब्यूरो चीफ संजय कुमार सिंह समस्तीपुर-जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत भाकपा माले डढिया मुरियारो शाखा के तत्वावधान में बुधवार को पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार के नेतृत्व में अंगारघाट थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्य एवं अनुसंधानकर्ता शम्भु कुमार सिंह को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधि मण्डल ने अंगारघाट थाना कांड संख्या […]