हसनपुर प्रखंड अंतर्गत देवधा पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सहियोग से लोगों के बीच बाटी गई मास्क एवं साबुन।
बता दें की देवधा पंचायत के वार्ड नंबर एक से लेकर पांच में बिहार सरकार पंचम वित्त आयोग के तहत सभी परिवार को चार मास्क एवं दो साबुन मुखिया श्रीमती लीला कुमारी के पहल में वितरण की गई।
हालांकि मास्क एवं साबुन मिलने से लोगों में उत्साह देखी गई लोगों ने बताया कि कोरोना वायरस जैसे माहवारी के बीच पंचायत के मुखिया श्रीमती लीला कुमारी एवं उनके पति अशोक निषाद द्वारा लोगों को हर संभव मदद की गई है पंचायत के लोगों ने यह भी बताया कि लॉकडाउन के दौरान पंचायत में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव सेनीटाइज का छिड़काव भी की गई है
मास्क एवं साबुन वितरण के दौरान मुखिया पति अशोक निषाद, पूर्व पंचायत समिति धनेश्वर पासवान ,वार्ड सदस्य अशोक महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर पुलिस ने अलग-अलग गांव से दो शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मालूम हो कि बीते रविवार को अपराहन मेला में थाना क्षेत्र के कुर्बन पंचायत अंतर्गत सठमा गांव निवासी लालू सादा के 25 वर्षीय पुत्र दिनेश सादा अपने घर में अपने ही परिजनों के साथ शराब […]
बलवंत चौधरी (बेगूसराय) :आज पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प हरिद्वार के तत्वावधान में पपरौर के जनता हाई स्कूल के प्रागण में, क्वारंटीन सेन्टर पर प्रवासी मजदूरों को जिला योग प्रचारक राजाराम गुप्ता के द्वारा योग की जानकारी दी गई। बरौनी प्रखंड के प्रखड बिकास पदाधिकारी महोदय एवं अंचलाधिकारी महोदय के सौजन्य से सुजित कुमार एवं सरोज […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र का आबादी करीब तीन लाख बताया जा रहा है। जिसमें प्रखंड क्षेत्र में मात्र एक पीएचसी बेलदौर है जो सुदृढ़ तरीका से नहीं चल रहा है। वही पीएचसी बेलदौर को पीएचसी में कार्यरत बीसीएम मनजीत प्रसाद के द्वारा चलाया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त […]