जिला के अलौली थाना अंतर्गत रौन में एक बुजुर्ग महिला की गोली मार कर हत्या कर दी।
बताया जाता है कि रामानन्द महतो की 65 वर्षय पत्नी दयन देवी रात्रि अपने घर मे सोई थी सोये अवस्था में बीती देर रात अज्ञात अपराधी ने दो गोली मार दी। महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
सूचना पर अलौली थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं अलौली थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना के कारण का अभी स्पष्ट नही हो सका है
घटना स्थल पर उपस्थित लोगों के बीच चर्चा हो रही थी कि मृतिका को अपने पड़ोसियों से जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि
परिजनों के द्वारा आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेजा गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। खगड़िया : बेलदौर : स्थानीय प्रशासन अपने लो लश्कर के साथ एनएच से सटे घरों को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कर रहे हैं। मालूम हो कि एनएच 107 का चौड़ीकरण हो रही है । वही चौड़ीकरण कार्य में बाधित करने वाले घरों को 2 दिन से अतिक्रमण मुक्त करवाया जा रहा है। […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट उल्टे चोर कोतवाल को डांटे, यह चरितार्थ विषय बुजुर्गों ने कहा था। इसी कड़ी में बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 15 निवासी सुबोध कुमार के 40 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि वार्ड नंबर […]
चंदन कुमार की रिपोर्ट। समस्तीपुर रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिरहा पश्चिम वार्ड नंबर 7 से एक 28 वर्षीय युवक जो दोनों पैर से विकलांग हैं दिनांक 24 / 07 /2022 को सुबह लगभग बजे घर से निकला था अब तक घर वापस नही पहुँचा है। युवक का नाम ब बीरबल दास पिता राम एकबाल दास […]