जिला के अलौली थाना अंतर्गत रौन में एक बुजुर्ग महिला की गोली मार कर हत्या कर दी।
बताया जाता है कि रामानन्द महतो की 65 वर्षय पत्नी दयन देवी रात्रि अपने घर मे सोई थी सोये अवस्था में बीती देर रात अज्ञात अपराधी ने दो गोली मार दी। महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
सूचना पर अलौली थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं अलौली थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना के कारण का अभी स्पष्ट नही हो सका है
घटना स्थल पर उपस्थित लोगों के बीच चर्चा हो रही थी कि मृतिका को अपने पड़ोसियों से जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि
परिजनों के द्वारा आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेजा गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बलवंत चौधरी(सबकी खबर आठों पहर न्यूज रूम) (बेगूसराय) : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के अमारी पंचायत अंतर्गत पीरनगर गांव के बहियार में स्थित स्टेट ट्यूबेल के पास बांसबारी में गुरुवार को एक युवक का शव देखे जाने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। छौड़ाही पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल में जुट गई है। […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघौन पंचायत में पुर्व थाना कांड संख्या 252/21 के नामजद अभियुक्त को बेलदौर एएसआई श्याम बाबू राम धरपकड़ करने गई थी ।इसी दौरान अभियुक्त को भगाने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया।मालूम हो कि 27/21 मे हुई पुर्व चुनाव […]
राजकमल कुमार/ बेलदौर/ रिपोर्टर। परबत्ता प्रखंड के खजरैठा गांव निवासी पूर्व जिला परिषद सदस्य़ पंकज कुमार राय, राजेश कुमार,विकास कुमार,प्रभाकर कुमार,रवि शेखर ,कृष्ण बल्लव राय आदि ने डीएम को आवेदन देकर अपने कृषि योग्य जमीन में अवैध तरीके से मिट्टी खुदाई कर बेचने का आरोप लगाया है । आवेदक ने अपने आवेदन में बेलदौर प्रखंड […]