दरभंगा प्रमंडल क्षेत्र के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भाकपा ने डॉक्टर अरुण कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है ।
समस्तीपुर जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने उसकी उम्मीदवारी की घोषणा की
साथ ही उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लॉकडाउन पूरी तरह विफल रहा गुजरात में अमेरिका के राष्ट्रपति के कार्यक्रम से ही करो ना की नीव देश में पड़ गई परंतु सरकार ने इसे नजरअंदाज किया।
सरकार की नीति शिक्षा विरोधी रही है जैसा काम उन्होंने नियोजित शिक्षकों के साथ किया है उन्होंने कहा इस चुनाव में सबक सीखेंगे।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया भाजपा के वरीय नेता सह पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार वाबू उनके आवास गुरारुके नजदीक गरजू विगहा जाकर पूर्व विधायक स्व. सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि एक कर्मठ,जुक्षारू, सशक्त , मृदु भाषी, सहनशील और लोकप्रिय नेता को खो […]
सुमन कुमार की रिपोर्ट कटिहार :- बिहार के कटिहार में पुलिस वर्दी का रौब बीच सड़क पर सर चढ़कर देखा जा रहा है हाइवे 77 फलका बाजार में बाइक सवार दो लोगो को पुलिस गस्ती की वाहन घेरे में लेकर दे दनादन करते नजर आये है । चर्चा है कि गस्ती पुलिस को देख […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया:- गया मे विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2022 के समापन दिन नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा , भा0 प्र0 से0 , गया द्वारा पितृपक्ष मेला के देव घाट, सीताकुंड का सुबह 5.30 बजे स्पीड बोट से निरीक्षण किया गया है, उसके बाद अक्षयवट का भी निरीक्षण किया गया है ।देश के कोने […]