फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या को लेकर फिल्म इंडस्ट्रीज का साजिश बता कर समस्तीपुर के युवाओं ने फिल्म इंडस्ट्री के सलमान खान करण जौहर और एकता कपूर का समस्तीपुर पटेल मैदान गोलंबर के समीप विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।
बिहार से होने के वजह से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शोषण हो रहा था,अपने अभिनय के दम पर वो उस मुकाम पर पहुंचे थे जिससे इंडस्ट्री मे जमे लोगो को नजर में चुभ रहा था
फिल्म इंडस्ट्रीज लोगो ने एक एक करके साजिश के तहत साइन की हुइ उनकी सात फिल्मो को छीन लिया जिसके वजह से वो डिप्रेशन मे थे और आत्महत्या के लिए मजबूर हुए,युवाओ के अध्यक्षता करते हुए राहुल राणा ने कहा कब तक बिहार की प्रतिभा को दबाया जायेगा,फिल्म इंडस्ट्रीज का बहिष्कार सभी बिहार के लोगो को एक सूर मे करना चाहिए।
मौके पर रजनीश सिंह ,विकास झा,अंकुर झा,शिवम सिंह राजपूत,शुभम सिंह,मनीष सिंह,प्रभात सिंह,जितेन्द्र सिंह गुड्डु,रीतु राज,चंदन,आनंद पासवान,अभिषेक पासवान,अर्जून सिंह आदि विभिन्न संगठनो के लोगो ने एक सूर मे बिहारी अस्मिता को कुचलने पर सीबीआई जांच की मांग कर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के गुनाहगारो को सजा दिलवाने की मांग की है,ताकी फिर ऐसी परिस्थिति दोबारा किसी प्रतिभा को सामना ना करना पड़े।
सतीश कुमार यादव रिपोर्टर। हसनपुर थाना क्षेत्र के दूधपुरा बाजार में शुक्रवार को शाम को 5:00 बजते हैं दुधपुरा पुलिस पिकेट के एएसआई संतोष शर्मा ने अपने दल बल के साथ पूरे बाजार में घूम कर दवा दुकान छोड़कर जो भी दुकान खुले थे उसे बंद कराया और लॉक डाउन का पालन करने को लेकर […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेला का आयोजन विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के द्वारा फीता काटकर किया गया। आयुष्मान भारत का स्वास्थ्य मेले में 13 स्टाल लगाए गए। जिसमें स्टाल रजिस्ट्रेशन,कालाजार उन्मूलन, कोविड-19 वैक्सीन, दवाई वितरण, आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड, स्वास्थ्य जांच, परिवार नियोजन, मातृत्व शिशु स्वास्थ्य, […]
बिथान(समस्तीपुर):-बिहार के 111वां स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी निकाला गया।बीआरसी बिथान से बीईओ मनोज कुमार मिश्र, डीडीओ मुशहरू पंडित,बालविजय कुमार,गुणानंद प्रसाद,रमेश कुमार,इफ्तेखार अहमद,सिकंदर बिहारी के नेतृत्व में बच्चों ने प्रभात फेरी निकाला जो बाजार के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पीएसपी +2 बिथान […]