समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर थाना क्षेत्र के सरहचिया गांव स्थित राजा शैलेश स्थान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से किया गया राजा शैलेश का पूजा।
पूजा के दौरान चार भगत, भगत जी अपनी करतब दिखा रहे थे । भगत जी में रामसेवक पासवान बिंदेश्वरी पासवान सैनी पंडित रामचंद्र राम खेल तमाशा कर रहे थे भगत की कर्तव्य एवं खेल देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग एकजुट हो गए हैं। भगत जी अपनी करतब एवं निष्ठा से लोगों के बीच अक्षत फूल वितरण कर रहे थे लोगों का कहना था भगत जी के द्वारा दी गई अक्षत और फूल से रोग मुक्त होती है ।
कुछ लोगों का यह भी कहना था कि भगत जी की असीम कृपा से हमारे घर में पुत्र प्राप्ति हुई है। तो कुछ लोग कोरोना वायरस को भगाने के लिए अक्षत ले रहे थे ।अच्छा तो लेने एवं देने के दौरान लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही थी ।भगत जी की कर्तव्य एवं राजा शैलेश का पूजा देखने के लिए आए लोगों द्वारा यह भूल गई थी वर्तमान में कोरोना जैसे महामारी वायरस चल रहा है सोशल डिस्टेंस रखना चाहिए। आए दिन लोग इस वायरस का शिकार हो रहा है यह तमाम चीज को ताक पर रखकर भगत जी द्वारा अक्षत लेकर कोरोना को भगाने की बात कही जा रही थी।
राजा शैलेश की पूजा समाप्त होते हैं रात्रि में सैकड़ों की संख्या में युवक डीजे और दारू के साथ नशे में झूम उठे उस वक्त भी देखने वाले की भीड़ लग गई थी।
हालांकि कोरोना वायरस जैसे महामारी के दौरान आस्था को लेकर सरकार भी किसी प्रकार का कार्यक्रम करने को अनुमति नहीं दे रही है लेकिन देहाती क्षेत्र में लोग सरकार की नियमों को ताक पर रख रही है ।आये दिनों में बीमारी की नौता दे रही है।
बिहार के समस्तीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भीषण जलजमाव बाढ़ के पानी से 3 महीनों से लोग त्रस्त है लेकिन अधिकारी और जनप्रतिनिधि को जनता की समस्याओ के समाधान के लिए वक्त ही नही है जिले के सबसे ज्यादा आर्थिक शारीरिक और जान माल की छती अगर कही हुआ है तो चकमेहसी थाना क्षेत्र […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में कार्य एजेंसी के द्वारा लूट खसोट जारी है। मालूम हो कि कंजरी पंचायत अंतर्गत रहीमपुर वासा से लेकर तिवारी वासा तक करीब डेढ़ किलोमीटर तक सड़क का निर्माण होना था जो 2 साल बीत जाने के बाद भी सड़क पूर्ण तरह से निर्माण नहीं हो पाया। […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया:- केन्द्र में आठ साल पुरा होने पर गया मे भाजपा गया जिला पदाधिकारियों, मोर्चा और प्रकोष्ठ की बैठक आज दिन शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यलय उत्सव भवन आनंदी माई मोड़ के नजदीक भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआहै। इस बैठक में भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेन्द्र […]