हसनपुर थाना क्षेत्र के दुधपुरा बाजार निवासी राजकुमार लाल के घर में सोमवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया राजकुमार लाल ने बताया कि घर में रखे पेटी में सोने के जेवर जैसे कान की बाली झुमका टीका एवं चार गाड़ी की पेपर तथा जमीन के अलग-अलग दस्तावेज और वर्तमान में रह रहे हैं मकान के दस्तावेज शामिल था उन्होंने यह भी बताया कि एलआईसी का पेपर बैंक पासबुक गैस कनेक्शन पेपर बिजली कनेक्शन पेपर पेटी में रखा हुआ था अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गया।
मंगलवार की सुबह घटना को लेकर बाजार में चर्चाएं हो रही थी उसी दौरान कुछ लोग शौच करने के लिए निकले तो घर से लगभग 500 मीटर की दूरी स्थित गंगा झा के खेत में खाली पेटी मिली तो श्री लाल ने पेटी को उठा कर लाए पेटी को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
श्री लाल ने बताया कि हसनपुर थाना में घटना को लेकर सनहा दर्ज कराई गई है।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया:- गया मे विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2022 के समापन दिन नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा , भा0 प्र0 से0 , गया द्वारा पितृपक्ष मेला के देव घाट, सीताकुंड का सुबह 5.30 बजे स्पीड बोट से निरीक्षण किया गया है, उसके बाद अक्षयवट का भी निरीक्षण किया गया है ।देश के कोने […]
निशा सिंह की रिपोर्ट:- दुर्गापुर: हर साल देशभर में लोगों में नवरात्रि मनाने का उत्साह देखने को मिलता है। लेकिन दुर्गा पूजा को लेकर पश्चिम बंगाल कई मायनों में खास रहा है। पश्चिम बंगाल में हर साल भव्य सजावट के साथ दुर्गा पूजा के पंडाल बनाये जाते है और इसे देखने के लिए बंगाल भर […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। आदर्श थाना परिसर में विभिन्न विभिन्न कांडों में बरामद किए गए विदेशी शराब को विनष्टी करण किया गया। मालूम हो कि स्थानीय सीओ सुबोध कुमार, एव थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के समक्ष शराब का विनष्टी करण किया गया। मालूम हो कि मंगलवार को न्यायालय के आदेश अनुसार थाना अध्यक्ष एवं सीओ […]