हसनपुर थाना क्षेत्र के दुधपुरा बाजार निवासी राजकुमार लाल के घर में सोमवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया राजकुमार लाल ने बताया कि घर में रखे पेटी में सोने के जेवर जैसे कान की बाली झुमका टीका एवं चार गाड़ी की पेपर तथा जमीन के अलग-अलग दस्तावेज और वर्तमान में रह रहे हैं मकान के दस्तावेज शामिल था उन्होंने यह भी बताया कि एलआईसी का पेपर बैंक पासबुक गैस कनेक्शन पेपर बिजली कनेक्शन पेपर पेटी में रखा हुआ था अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गया।
मंगलवार की सुबह घटना को लेकर बाजार में चर्चाएं हो रही थी उसी दौरान कुछ लोग शौच करने के लिए निकले तो घर से लगभग 500 मीटर की दूरी स्थित गंगा झा के खेत में खाली पेटी मिली तो श्री लाल ने पेटी को उठा कर लाए पेटी को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
श्री लाल ने बताया कि हसनपुर थाना में घटना को लेकर सनहा दर्ज कराई गई है।
समस्तीपुर में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है। आए दिन अपराधी किसी न किसी घटना को अंजाम देकर आराम से भाग जाते हैं बतादे कि सोमवार की दोपहर अपराधियों ने पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक अश्वमेघ देवी के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी, एवं गाड़ी की डिक्की से रुपए […]
ज्ञान मिश्रा रिपोर्टर । अररिया/जोगबनी : कोविड-19 को लेकर लागू लॉक डाउन के कारण नेपाल में फंसे प्रवासी व्यक्ति एवं श्रमिको की घर वापसी को लेकर जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी एच एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री धुरत सायली द्वारा रविवार को जोगबनी रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया गया। बताया गया कि आई.सी.पी. जोगबनी […]
राजकमल क़ुमार की रिपोर्ट खगड़िया नेताजी स्पोर्ट क्रिकेट क्लब के सौजन्य से पहला सेमीफाइनल खेला गया। जिसमें सिमरी बख्तियारपुर की टीम ने 26 रनों से जीतकर फाइनल में जगह बना लिया। बताते चलें कि एंपायर के द्वारा टॉस की प्रक्रिया अपनाई गई। जिसमें सिमरी बख्तियारपुर की टीम ने टॉस जीतकर ऑल विकेट गंवाकर 181 रन […]