प्रेमिका अपने बच्चों के साथ गए प्रेमी के घर हुस्न की मल्लिका ने अपने बच्चों को जान मारने की नियत से अपने ही बच्चों को खेत में फेंका लोगों ने कहा मारने वाले से बढके है बचाने वाला ऐसा चरितार्थ देखने को मिला बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के माली पंचायत हाजी वार्ड नंबर 10 में प्रेमी की मदद से प्रेमिका अपने बच्चे को जान मारने के नियत से हमला किया मालूम हो कि स्वर्गीय जोगी मुखिया की पत्नीपति के मौत के बाद गांव के ही राजेश्वर मालाकार से प्यार कर लिया जिसमें एक लड़का पैदा हुआ जिसे हुस्न की मल्लिका ने खेत में फेंक दिया सूचना पर गांव वालों ने उस बच्चे को लेकर उस विधवा को सौंप दिया वही बच्ची को लेकर हुस्न की मल्लिका ने अपने प्रेमी राजेश मालाकार के साथ घर चली गई राजेश मालाकार के पिता नारायण मालाकार के साथ अपनी बहू स्वीकार कर ले गया किसी रिचा हाजी नगर वार्ड नंबर 10 में इस बात को लेकर यह मामला आग की तरह फैल गई
कुछ लोगों ने प्रेमी से हुए बच्चे को फेंकने की सूचना गांव वालों को दी गांव वालों ने उक्त बात को गंभीरता से लेते हुए राजेश मालाकार के साथ उसके घर प्रेमिका को भेज दिया ग्रामीणों ने बताया राजेश मालाकार के पिता नारायण मालाकार ने उक्त महिला को अपनी बहू स्वीकार कर अपने घर ले गए ।
इस बात को लेकर जातीय उन्माद फैल गई जातिवाद शुरू हो गया इसी दौरान ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया नरदेव यादव सरपंच गजेंद्र यादव को दी लड़के के पिता ने मुखिया सरपंच के सामने 1 महीने का समय लिया कि अपने बेटे की शादी विधवा महिला के साथ विधिवत करा देंगे प्रेमी के साथ चले जाने के बाद तीन भाइयों के साथ स्वर्गवासी पिता के घर में रहने को मजबूर हो गए है।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट अलग-अलग मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर बेलदौर पुलिस ने न्याय की हिरासत भेज दिया। जानकारी के मुताबिक समकालीन अभियान के तहत बेलदौर थाना कांड संख्या 153/ 14 के नामजद आरोपी पचौत गांव निवासी लालमोहन चौधरी एवं विक्रम चौधरी उर्फ बिठन चौधरी को मारपीट मामले में गिरफ्तार किया। वही बेलदौर […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया:- महानगर वर्णवाल महिला समिति का बैठक अध्यक्ष सुषमा वर्णवाल के नेतृत्व में गोल पत्थर सेवा सदन बरनवाल धर्मशाला बुलाई गई है। इसबैठक का उद्देश्य बरनवाल महिला समिति का चुनाव था जिस में नए सिरे से महिला समिति का सदस्य बनाया जा रहा है जो भी बरनवाल परिवार सदस्य बनना चाहती […]
विनोद शर्मा की रिपोर्ट। (बेगूसराय) : छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के अमारी पंचायत के आवास सहायक द्वारा लाभुकों के घर पर जा आवास योजना की द्वितीय किस्त निकासी के नाम पर 10 हजार रुपए मांगने पर हंगामा खड़ा हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने आवाज सहायक के कार को घंटो घेरकर हंगामा करते रहे। ग्रामीण एकंबा पंचायत […]