Site icon Sabki Khabar

जल जीवन हरियाली के तहत चलाया गया,पौधारोपण अभियान।

सुधांशू सिंह / बहेड़ी / न्यूज।

जीविका परियोजना बहेड़ी के द्वारा 27 पंचायतों में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पौधारोपण अभियान को “गड्ढा खोदो दिवस” के रूप में मनाया गया।

जीविका द्वारा इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन “हरित जीविका हरित बिहार” के नाम से किया गया। 9 अगस्त 2020 को आयोजित पृथ्वी दिवस के अवसर पर पूरे प्रखंड में निर्धारित 7648 वृक्ष लगवाने शत प्रतिशत गढ़ा खोदवाया गया इस कार्यक्रम को वन विभाग के द्वारा सभी सदस्यों को फलदार वृक्ष दिया जाएगा एवं “हरित जीविका हरित बिहार” कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा।

इस कार्यक्रम की शुरुआत पधारी पंचायत में किया गया इस अवसर पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार, दरभंगा जीविका कार्यालय के प्रबंधक जौब्स विश्वजीत कुमार सुमन, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ डॉ. एस. के. प्रभाकर, समन्वयक नीरज कुमार, अनिल कुमार चौरसिया, इम्तियाज रहमान साथ ही सभी जीविका कर्मी एवं जीविका मित्र ने अपना योगदान दिया

Exit mobile version