राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर।
खगड़िया / बेलदौर: आदर्श थाना भवन में करीब तीन महीने बाद लगे जनता दरबार में बीते शनिवार को फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी । मालूम हो उक्त जनता दरबार मे थाना क्षेत्र के विभिन्न भागों से दस मामले आए । जिसमें एक मामले का निष्पादन तत्काल किया गया मालूम हो कि बीते 21 मार्च के बाद लगभग तीन महीने तक करोना के संक्रमण से बचाव हेतु साप्ताहिक प्रत्येक शनिवार को लगने वाले जनता दरबार का को स्थगित कर दिया गया था ।जिस कारण थाना क्षेत्र में भूमि संबंधी विवादों का निराकरण नहीं हो पा रहा था । बीते शनिवार को आयोजित जनता दरबार के बाद लोगों को थाने में हीं न्याय मिलने की उम्मीद जगी है ।
जनता दरबार के दौरान अंचलाधिकारी अमित कुमार, थाना अध्यक्ष राजीव कुमार लाल, राजस्व कर्मी सह अंचल निरीक्षक सत्यनारायण झा समेत कई फरियादी मौजूद थे ।
![]()
















Leave a Reply