विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बखरी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार पर आरोप लगाया है, दलित महिलाओं के साथ गलत टिप्पणी करने को लेकर की बैठक किया है , किया है मामला जानिए पूरी रिपोर्ट।
बेगूसराय / बखरी क्षेत्र में गरीब वर्गों पर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार जुल्म करते हैं, वहीं दलालों का जमघट दिन भर थाना पर लगाकर कानून का खुल्लम-खुल्ला उलंघन करते हैं,किसी मामले के महिला आरोपित के साथ भी थाना पर खुद से अभद्र टिपण्णी करना,मारपीट करना इनकी नियति है,खास करके दलित समुदाय के लोग वर्तमान थाना अध्यक्ष से सबसे ज्यादे पीड़ित हैं चूंकि दलितों को ही ये ज्यादे प्रताड़ित करते हैं,जनप्रतिनिधि को थाना पर खड़ा रखना,बैठने के बारे में भी नही पूछना,इनके कार्यशैली में शामिल है, आलम ये है कि बुद्धिजीवी वर्ग थाना पर नही जाते हैं, उक्त बातों से संबंधित आरोप लगाते हुए आज बखरी विश्वबंधु पुस्तकालय में विभिन्न राजनीतिक,सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक रामविनोद पासवान की अध्यक्षता में बैठक कर इस थाना अध्यक्ष के खिलाफ उच्चस्थ पदाधिकारी से त्वरित कार्रवाई करते हुए ऐसे भ्रष्ट थाना अध्यक्ष को अविलंब मुअत्तल करने का मांग किया है, बैठक में भाकपा के नेता सूर्यकान्त पासवान,शिव सहनी,सुरेश सहनी,जदयू के उमेश पाठक, भाजपा के सिधेश आर्य,कुंदन पटेल,अमरनाथ पाठक, लोजपा के घासीराम पोद्दार,सपा के दिलीप केशरी,राजद के शिवनारायण राम,रालोसपा के अशोक महतों,अजीत कुमार,जन पहल के संयोजक विकास वर्मा, वार्ड पार्षद बेबी केशरी सहित अन्य लोगों ने वर्तमान थाना अध्यक्ष के काले कारनामे पर जमकर अपनी भड़ास निकाली।
अंत मे सूर्यकान्त पासवान, घासीराम पोद्दार,विकास वर्मा,शिव नारायण राम,शिव सहनी, तथा मरनाथ पाठक सहित सात सदस्यीय कमिटी का निर्माण किया गया।तथा निर्णय लिया कि थाना अध्यक्ष के खिलाफ सभी डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के यहां 3 जुलाई को लिखित आवेदन दिया जाएगा।तथा 9 जुलाई को कमिटी की पूण बैठक कर स्थिति की समीक्षा की जाएगी,तबतक कार्रवाई नही होने पर सड़क पर उतर कर आंदोलन की रूप रेखा बनाई जाएगी।
रोसड़ा एक कुशल राजनीतिक भारतीय संविधान के जनक स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती आज पूरा देश मना रहा है, जगह जगह पर आज कई कार्यक्रम उनके याद में किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों […]
राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर। खगड़िया जिला में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन किया गया है, और इस दौरान सरकार द्वारा मंदिर मस्जिद में पूजा अर्चना पर भी रोक लगा दिया गया है। मालूम हो कि सोमवारी के दिन महिलाएं एवं किशोरी, लड़कियों ने व्रत रखकर अपने गांव के मंदिरों में पूजा पाठ […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। दोहरी हत्या कांड को लेकर बेलदौर पुलिस ने मृतक धनंजय सिंह के पुत्र के आवेदन पर अभिषेक कुमार उर्फ पमपम समेत 20 व्यक्तियों के ऊपर मामला दर्ज किया। उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बेलदौर पुलिस ने तीन व्यक्ति जिसमें अनंत सिंह उनके पत्नी सीता देवी एवं अमल किशोर सिंह […]