बिहार के राजनीतिक गलियारों में अब चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है।
कुछ महीने बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इससे पहले बिहार में अलग अलग राजनीतिक दलों के कार्यकताओं द्वारा चुनावी वादे करते दिखाई दे रहे हैं।
वहीं लॉक डाउन के दौड़ान लगभग 37 लाख बिहार वापस आए मजदूर की रोजी रोटी की बात कोई पार्टी नहीं कर रहे हैं।
नीतीश सरकार के कार्यकाल को लेकर विपक्ष नेता तेजस्वी यादव किसी न किसी मुद्दा को लेकर घेरना शुरू कर दिया है।
हालांकि राजद में भी नेताओं का धाराशाही हो रहा है।
वही महागठबंधन की बात करें तो महागठबंधन के नेता, तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री मानने से इनकार कर रहे हैं।जिस कारण अभी खिंचा तानी चल रही है।
गठबंधन की बात करे तो उसमें भी कुछ कम नहीं है। नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी अबतक मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में बिहार में कायम है। लेकिन इस बीच में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पहले से ही दमखम के साथ आस लगाए हुए हैं। लोजपा के कार्यकता के द्वारा सोशल मीडिया पर पहले से ही मुख्यमंत्री के उम्मीदवार घोषित कर प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
पप्पू यादव की बात करे तो पप्पू यादव बिना सत्ता में रहे हर आपदा विपदा में बिहार के लोगों के बीच मसीहा बन कर खड़े दिखे। लोगों को मदद भी किए और कर भी रहे हैं। बात हो बिहार में सरकार चुनने को तो बिहार के जनता इन तमाम राजनीतिक दलों को पहले से समझ रही है।
बिहार में विकास चाहिए ,बिहार में रोजगार चाहिए तो इस बार जनता को सोच समझ कर अपने मत को प्रयोग निर्लोभी होकर करना होगा।
चंदन कुमार की रिपोर्ट। सदगुरु सदफमदेव ब्रह्मा विद्या विहंगम योग संत समाज के जिला सचिव साकेत बिहारी के अध्यक्षता में डॉ० राकेश रौशन के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के शुरुआत में सद्रगुरु सदाफल आपत वैदिक गुरुकुल स्कूल के छात्रों रिकेश कुमार, दीपेश कुमार, रूपेश कुमार द्वारा स्वर्वोद पाठ से किया गया […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया मे आज शहर में निकाली गई जो माहुरी वैश्य मंडल गोसाईबाग से गुरुद्वारा रोड , स्टेशन रोड , बाटा मोड़ , टेकारी रोड , गोलपथर मोड़ , जी.बी रोड , पिरमंसूर , रमना , टावर चौक रोड , किरानी घाट , फल्गु पुल होते हुए माँ मथुरासिनी मंदिर जनकपुर में […]
मुख्यमंत्री आज समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों मे चलाई जा रही राहत कार्यों का जायजा लेने के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार बाढ़ से निपटने की पूर्व तैयारी पहले से ही कर चुकी थी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों को 6-6 हजार रूपये सहायता दिये […]