मारपीट में तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गया मामला दुधपुरा गांव के वार्ड नंबर पांच की है।
दुधपुरा वार्ड नंबर 5 निवासी रामविलास यादव के पत्नी जीवछी देवी ने बताई की प्रधानमंत्री आवास योजना बना रही थी गांव के ही मकेश्वर यादव संतोष यादव संजीत यादव एवं 15 से 20 अज्ञात लोगों के द्वारा घर पर हमला कर दिया जिसमे जीवछी देवी हाथ टूट गया, उनके पुत्र बबलू यादव का हाथ टूट गया, वही डब्लू यादव पैर टूट गया है
उन्होंने ये भी बताई की सभी के ईलाज के बाद हसनपुर थाना में आवेदन दिए हैं।
उसके बाद 29 जून के रात्रि में डब्लू अपने घर से दुकान जा रहे थे उसी दौरान पुनः डब्लू को मकेश्वर यादव उनके पुत्र संतोष यादव, संजीत यादव तथा अज्ञात लोगों द्वारा पकड़ कर एक रूम में बंद कर दिया गया और बुरी तरह से पिटाई की पैर में लोहे का सरिया डाल दिया दुधपुरा विकेट पुलिस को इसकी सूचना दी गई पुलिस के पहुंचने के बाद डब्लू को वहां से मुक्त कराया गया और उन्हें इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा भेजा गया जहां उनकी ईलाज चल रही है।
बता दे की मारपीट के बाद दोनों पक्ष ने हसनपुर थाना को आवेदन दिए थे ।
करवाई नही होने के बाद महिला ने रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
वही हसनपुर थाना अध्यक्ष चन्द्र कांत गौड़ी ने बताया कि आवेदन मिला था प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है ।
विनोद शर्मा की रिपोर्ट। छौड़ाही (बेगूसराय) : छौड़ाही ओपी क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। अब, अपराधियों ने छौड़ाही ओपी क्षेत्र के अमारी पंचायत के मुखिया से तीन लाख रुपए की रंगदारी 24 घंटे के अंदर देने अन्यथा, गोली मार देने की धमकी दे दहशत पैदा कर दी है। घटना […]
वैश्विक महामारी कोविड 19 संक्रमण से बचाव को लेकर युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। ऐसे में समय से वैक्सीन का दोनों डोज लेने वाले को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर के सभागार कक्ष में इनाम दिया गया। हालांकि इनाम पाने वाले लाभार्थियों का लॉटरी द्वारा चयन किया गया […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पीरनगरा गांव में संत कबीर होमियो क्लीनिक का उद्घाटन पंचायत के मुखिया मंजू देवी एवं एसआई गिरीश तिवारी ने किया। मालूम हो कि उक्त क्लिनिक पीरनगरा गांव के बाईपास रास्ते में है उक्त क्लीनिक में डॉ श्याम कुमार के द्वारा इलाज किया जाएगा। जिसमें लकवा, बांझपन,गढिया, […]