कार्यकता न्यूज बिहार बेगूसराय भारत राजद राजनीतिक साइकिल रैली

डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली।

संतोष राज

( सबकी खबर आठो पहर न्यूज रूम )

 बेगूसराय जिला के चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में आज राष्ट्रीय जनता दल के ( प्रदेश सचिव बिहार धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा ) के अध्यक्षता में साइकिल रैली निकाली गई ।
 साइकिल रैली रामपुर घाट शिव मंदिर के प्रांगण से शुरू की गई रामपुर गोपालपुर अकोपुर बसही  होते हुए धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा के निवास स्थान पर समाप्ति की गई

साइकिल रैली के दौरान सैकड़ों के संख्या में राजद कार्यकर्ता साइकिल पर बैनर लगाकर डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार के विरुद्ध  जमकर नारेबाजी की।

वही राजद के प्रदेश सचिव  धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा  ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहां की तानाशाह की सरकार है आए दिन लूटपाट हत्या बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है कोरोना काल में भी  सरकार डीजल पेट्रोल के दामों में वृद्धि कर किसान तबके एवं अन्य गरीब मजबूर लोगों पर अत्याचार कर रही है।
 साइकिल रैली के दौरान उपस्थित धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा प्रदेश सचिव राजद बिहार, युवा पंचायत अध्यक्ष राजद रमेश यादव, उमेश साह, सावित्री देवी, अनुराग कुमार, टुनटुन यादव, सुरेंद्र कुमार कुशवाहा, गोपाल राय, अमरजीत पासवान, विभूति नारायण महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

 2,807 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *