समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के दुधपुरा बाजार स्थित दर्जनों भर से ऊपर चल रहे तारी की दुकानें में आज एक्साइज विभाग के द्वारा छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान कृष्ण प्रसाद पु नी० प्रभारी मध्य निषेध समस्तीपुर, कमल राम पु ० अ० ,एससी एसटी थाना अध्यक्ष समस्तीपुर, हसनपुर के दूधपूरा पुलिस पिकेट के स अनी भरत पासवान डॉग स्काईट टीम के साथ-साथ लगभग 20से 25 जवान शामिल थे।
मध्य निषेध पदाधिकारी ने बताया कि सभी तारी के दुकानों में छापेमारी की गई लेकिन किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुई है।
बता दें कि दुधपुरा बाजार में दर्जनों भर से ऊपर तारी की दुकानें में तारी के साथ-साथ देसी शराब भी खुलेआम बिकती है पासी खाने के बगल में ही दुधपुरा पुलिस पिकेट है दुधपुरा पुलिस पिकेट के द्वारा गस्ती भी की जा रही है बावजूद सारी दुकानों में देसी शराब धड़ल्ले से बिक रही है
प्रशासन की इसकी भनक तक नहीं है जबकि प्रशासन के नाक के सामने में यह सारे खेल हो रही है।
मोतिहारी/ चंपारण :- जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा डॉ राधाकृष्णन सभागार में कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्ति के परिजन को अनुग्रह अनुदान राशि की स्वीकृति पत्र प्रदान की गई मुख्यमंत्री राहत कोष बिहार एवं जिला प्रशासन, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के सौजन्य से जिला आपदा विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्ति के परिजन […]
ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट। अररिया /नरपतगंज- कोरोना वायरस के इस महामारी में लॉक डाउन के वजह से लोग अपने अपने घरों में रह रहे हैं लेकिन कुछ लोग अपनी रोटियां सेकने में बाज नहीं आ रहे हैं। नरपतगंज प्रखंड के अंतर्गत नाथपूर पंचायत के JBC बड़ी नहर 14RD के बाँध को कुछ लोग अपने निजी […]
समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा पक्की सड़क के पास सघन गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर ताजपुर थाना की पुलिस ने तीन अपराधियों को लोडेड पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है, उपरोक्त जानकारी सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को दी, वहीं डीएसपी प्रीतिश कुमार ने […]