समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के दुधपुरा बाजार स्थित दर्जनों भर से ऊपर चल रहे तारी की दुकानें में आज एक्साइज विभाग के द्वारा छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान कृष्ण प्रसाद पु नी० प्रभारी मध्य निषेध समस्तीपुर, कमल राम पु ० अ० ,एससी एसटी थाना अध्यक्ष समस्तीपुर, हसनपुर के दूधपूरा पुलिस पिकेट के स अनी भरत पासवान डॉग स्काईट टीम के साथ-साथ लगभग 20से 25 जवान शामिल थे।
मध्य निषेध पदाधिकारी ने बताया कि सभी तारी के दुकानों में छापेमारी की गई लेकिन किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुई है।
बता दें कि दुधपुरा बाजार में दर्जनों भर से ऊपर तारी की दुकानें में तारी के साथ-साथ देसी शराब भी खुलेआम बिकती है पासी खाने के बगल में ही दुधपुरा पुलिस पिकेट है दुधपुरा पुलिस पिकेट के द्वारा गस्ती भी की जा रही है बावजूद सारी दुकानों में देसी शराब धड़ल्ले से बिक रही है
प्रशासन की इसकी भनक तक नहीं है जबकि प्रशासन के नाक के सामने में यह सारे खेल हो रही है।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। प्रखंड मुख्यालय अवस्थित आईटी भवन के समीप सीपीआई कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। बताते चलें कि कार्यकर्ताओं के द्वारा बेलदौर बाजार से सटे नाथ स्थान के समीप से सीपीआई कार्यकर्ताओं का जुलूस निकाला गया जो बेलदौर बाजार का भ्रमण करते हुए आईटी भवन पहुंचे जहां […]
सुभाष राम की रिपोर्ट। सहरसा। सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के पंचायत भटोनि ग्राम भटपुरा वार्ड नंबर 05 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से जानता को नहीं मिल रहा है लाभ प्रशासनिक रवं जनप्रतिनिधि उदासीनता के कारण वार्ड 05 में एक भी नाली का निर्माण नहीं किया गया है। खास कर बारिश के पानी घर में […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया:- पश्चिम बंगाल से पधारी मनीषा गुप्ता राष्ट्रीय रवानी आर महिला समिति की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं महिला विकास मंच बंगाल इकाई के अध्यक्ष का हुआ गया आगमन एवं विश्व व्यापार न्यूज़ कि पश्चिम बंगाल की संवाददाता ने समाज को एक नयी दिशा देने के लिए एव महिलाओं के शक्तीकरण के लिए […]