समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर प्रखंड के मंगलगढ़ पंचायत ग्राम कचहरी में सरकार द्वारा पंचायत कार्यालय में कुर्सी टेबल खरीदने के लिए आया राशि उप सरपंच द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए जाने को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का लिया निर्णय।
बता दें कि ग्राम कचहरी में पदस्थापित सरपंच रेणू देवी न्याय सचिव रिंटू कुमारी न्याय मित्र राजकुमार के द्वारा ग्राम कचहरी मे आपात बैठक की गई।
इसमें वार्ड पंच नूरजहां खातून देवकी देवी मंजू देवी बबीता देवी रीमा देवी मोहम्मद हामिद दिलीप साहनी रिंकू देवी मोहम्मद शमी सीतादेवी बबीता देवी विभा देवी बैठक में उपस्थित थे।
वहीं पर उपसरपंच अरविंद यादव बैठक से गायब हो गया बैठक के दौरान सभी लोगों ने कहा कि कार्यालय में बैठक के दौरान कभी भी उपस्थित नहीं हुए हैं जिस कारण आज तक कार्यालय में आए राशि 95000 अब तक पड़ा हुआ है ।कार्यालय के लिए कुर्सी टेबल खरीदना था उपसरपंच अरविंद यादव की दस्खत नहीं होने के कारण अब तक पेंडिंग पड़ा हुआ है। पंचो ने बताया कि उप-सरपंच चेक पर हस्ताक्षर नहीं किया इनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। पुलिस वर्दी में हथियार से लैस करीब एक दर्जन से अधिक अपराधियों ने घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दो सगे भाई को मौत का नींद सुला दिया। जिसमें तीसरा भाई को अपराधियों ने दो गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे पुलिस के द्वारा उक्त व्यक्ति को […]
अत्यंत कुमार की रिपोर्ट। रोसडा़ नगर परिषद के दैनिक सफाई मजदूरों अपने लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर है। हड़ताल का प्रभाव अब शहर की मुख्य सड़कों एवं गुली-मुहल्लों में मुखर होने लगा है। शहर में साफ-सफाई का कार्य पूर्णरूपेण ठप रहने से मुख्य सड़कों के किनारे गंदगी का अंबार लगा है। […]
सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट। समस्तीपुर कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में किसानों के मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान गोष्ठी का आयोजित किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय सचिव रोशन यादव ने की l कार्यक्रम […]