बिहार सरकार ग्रामीण कार्य विभाग मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत sh58 से मंगलगढ़ सुंदरिया नगर तक पद की लंबाई 620 मीटर प्राकलिक राशि 29 लाख 98 हजार 917 कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल रोसड़ा दूसरा रोड ग्राम बसंतपुर में मुख्य सड़क से बसंतपुर पूर्वी टोल तक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया
मौके पर जदयू नेता विजय कुमार यादव, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष संजीव कुशवाहा, संजय सितांसु, गरीब मालाकार,नवीन सिंह, गौतम राय, अर्जुन सिंह, संजीत कुमार, सरस्वती देवी, सेम्पुल देवी अनिल मालाकार, संजीव चौधरी, सुनील गिरी, पंकज मिश्रा रामप्रवेश चौधरी जवाहर सिंह आरडब्ल्यूडी सहायक अभियंता एवं अन्य कई लोग उपस्थित थे।